
धान की पराली नहीं उठाने के सहयोग से किसानों में आक्रोश
बहराइच । ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत खेतों से धान की पराली नहीं उठाने के सहयोग से किसानों में नाराजगी साफ दिखाई देने लगी ।किसानों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से सिर्फ निर्देश जारी कर दिया गया है लेकिन जमीनी स्तर पर पराली उठाने में कोई सहयोग नहीं मिल रहा है ।स्वच्छता एवं विकास
बहराइच । ब्लॉक नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत खेतों से धान की पराली नहीं उठाने के सहयोग से किसानों में नाराजगी साफ दिखाई देने लगी ।
किसानों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से सिर्फ निर्देश जारी कर दिया गया है लेकिन जमीनी स्तर पर पराली उठाने में कोई सहयोग नहीं मिल रहा है ।
स्वच्छता एवं विकास समिति के अध्यक्ष रमेश कुमार अम्लानी ने किसानों के समस्याओं के समाधान के लिए एसडीएम नानपारा को पत्र के माध्यम से खेतों में पड़ी पराली को उठाने में सहयोग की मांग की है ।
पशुआश्रय केन्द्रों पर पराली की आवश्यकता है। ऐसे में प्रशासन को पहल करना चाहिए कि जो किसान पराली देने के लिए तैयार हैं उनकी पराली उठाई जाए जिससे एक तरफ किसानों का लाभ होगा तो दूसरी तरफ किसान खेतों पराली जलाने से भी बचेंगे।
बताते चलें कि इन दिनों किसानों के अगेती धान की फसल खेतों में तैयार हो चुकी है। किसान धान की कटाई में जुट भी गए हैं। धान की कटाई शुरु होने के साथ ही प्रशासन खेतों में पराली जलाने को सख्त नजर आ रहा है। आए दिन किसानों को हिदायत दी जा रही है कि खेतों में पराली जलाने पर मुकदमा लिखा जा रहा है। प्रशासन की इस नीति से किसानों में आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है।
रिपोर्ट-रईस