नेपाल राजशाही बहाल करने की मांग को लेकर विशाल पप्रदर्शन

नेपाल राजशाही बहाल करने की मांग को लेकर विशाल पप्रदर्शन

रूपईडीहा (बहराइच)। भारत के मित्र राष्ट्र नेपाल में पुनः राजशाही शासन की बहाली की मांग को लेकर शनिवार को बांके जिले के कोहलपुर में एक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें स्वतन्त्र राष्ट्रबादी अभियान द्वारा ‘देश और श्री पांच सरकार’ की सुरक्षा के लिए एक मोटरसाइकिल रैली निकली गई जिसमें लोगो ने राष्ट्रीय ध्वज और

रूपईडीहा (बहराइच)। भारत के मित्र राष्ट्र नेपाल में पुनः राजशाही शासन की बहाली की मांग को लेकर शनिवार को बांके जिले के कोहलपुर में एक रैली का आयोजन किया गया। जिसमें स्वतन्त्र राष्ट्रबादी अभियान द्वारा ‘देश और श्री पांच सरकार’ की सुरक्षा के लिए एक मोटरसाइकिल रैली निकली गई जिसमें लोगो ने राष्ट्रीय ध्वज और नेपाल के पूर्व राजा-रानी ज्ञानेंद्र-कोमल शाह की तस्वीर के साथ टी-शर्ट पहने हुए स्थानीय लोगों ने राजशाही शासन की मांग की।
कोहलपुर चौक से मेन बाजार तक रैली निकली गई ।
रैली कार्यक्रम के संयोजक अर्जुन जंग शाह ने बताया कि लगभग दो सौ मोटरसाइकिल रैली में शामिल हुई।
गणतंत्र की स्थापना के बाद बांके जिले में राजतंत्र के पक्ष में आज का प्रदर्शन सबसे बड़ा रहा। रैली के बाद कोहलपुर चौक पर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजक अर्जुन जंग शाह,युवराज शाही,बिजय काफ्ले (हिटलर),युवा नेता ऋषि राज देवकोटा ने कहा कि राष्ट्रीय एकता और स्थिरता के लिए राजशाही बहाली आवश्यक है।

रिपोर्ट-रईस

Recent News

Follow Us