
पैलानी के पशु आश्रय केंद्र में नही है कोई अन्ना जानवर
बाँदा: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार निराश्रित गौवंश के करोड़ों रुपए निवेश कर रही हैं। लेकिन बाँदा जिले में बने गौवंश आश्रय केंद्रों में लाखों खर्च करने के बाद भी जानवर बाहर घूम रहे हैं। इससे देखकर तो लगता हैं कि ये गौवंश सिर्फ शोपीस बनकर रह गए हैं। Also Read: कानपुर प्लास्टिक कारखाने में
बाँदा: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार निराश्रित गौवंश के करोड़ों रुपए निवेश कर रही हैं। लेकिन बाँदा जिले में बने गौवंश आश्रय केंद्रों में लाखों खर्च करने के बाद भी जानवर बाहर घूम रहे हैं। इससे देखकर तो लगता हैं कि ये गौवंश सिर्फ शोपीस बनकर रह गए हैं।
Also Read: कानपुर प्लास्टिक कारखाने में भीषण आग, लाखों के नुक्सान की आशंका
बाहर घूम रहे गौवंश किसानों की फसल चट कर रहे हैं। किसान रामस्वरूप का कहना है कि खेतों में तारबाड़ और कंटीली झाड़ियां लगाने के बावजूद भी फसल बचाने के लिए हम किसानों को इस कड़कती ठंड में रतजगा करना पड़ रहा है। किसान ने बताया कि सरकार गौवंश के लाखों रुपए खर्च कर रही हैं फिर झुंड के झुंड गौवंश हर जगह आतंक मचा रहे हैं।