
सड़क पर बची सिर्फ गिट्टी , जिम्मेदारों को नहीं दिख रही खराब सड़क
बाँदा। प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि कुछ महीनों में ही पूरे प्रदेश की मुख्य सड़के काचक हो जायेगी । पूरे प्रदेश की सड़कों को गड्डा मुक्त करने का दवा किया था । मुख्यमंत्री ने लेकिन बाँदा जिले में न ही मुख्य सड़के व न ही लिंक रोड सभी
बाँदा। प्रदेश में भाजपा सरकार बनते ही मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि कुछ महीनों में ही पूरे प्रदेश की मुख्य सड़के काचक हो जायेगी । पूरे प्रदेश की सड़कों को गड्डा मुक्त करने का दवा किया था । मुख्यमंत्री ने लेकिन बाँदा जिले में न ही मुख्य सड़के व न ही लिंक रोड सभी सड़को में चकाचक होना तो दूर की बात सड़कें दिख ही नही रही हैं।
आप देख सकते हैं कि ये सड़क बाबिया से तिंदवारी तक का हैं जिसमे सिर्फ गिट्टी ही गिट्टी दिखाई दे रही हैं। निकल रहे राहगीर सन्त कुमार ने बताया कि इस सड़क में रोज कोई न कोई दोपहिया चालक गिर कर चोटहिल हो रहे हैं। ऐसा नही इस सड़क से मात्र ग्रामीण ही निकलते हो यहां से कई विकास अधिकारी व इस सड़क का कायाकल्प कर सकने वाले जन प्रतिनिधि निकल रहे हैं। लेकिन उन लोगो ने इस सड़क के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया।
रिपोर्ट :- शिवम सिंह
Recent News
Related Posts
