आयुष के सम्मान में, निमा मैदान में

आयुष के सम्मान में, निमा मैदान में

आज़मगढ़: आईएमए के हड़ताल के विरोध में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (निमा) आज़मगढ़ के चिकित्सकों ने जगह जगह पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया, जिससे आमजन को किसी भी प्रकार की चिकित्सकीय असुविधा से बचाया जा सके। सभी चिकित्सक आयुर्वेदिक परास्नातक को सर्जरी का अधिकार मिलने के समर्थन में ‘पिंक रिबन’ लगाकर मरीज देख

आज़मगढ़: आईएमए के हड़ताल के विरोध में नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (निमा) आज़मगढ़ के चिकित्सकों ने जगह जगह पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया, जिससे आमजन को किसी भी प्रकार की चिकित्सकीय असुविधा से बचाया जा सके। सभी चिकित्सक आयुर्वेदिक परास्नातक को सर्जरी का अधिकार मिलने के समर्थन में ‘पिंक रिबन’ लगाकर मरीज देख रहे थे। निमा के अध्यक्ष डॉ. डी.डी. सिंह ने कहा कि आईएमए की हड़ताल उनके अड़ियल रवैये को प्रदर्शित करती है। वे जबरदस्ती सरकार को अपनी बात मनाना चाहते हैं। दूसरी तरफ हम लोग समाज के हित में पूर्व की भाँति इस बार भी चिकित्सा कार्य कर रहे हैं और करते रहेंगे।

डॉ. सिंह ने कहा कि जिले में हर तरफ से निमा चिकित्सक की चिकित्सकीय कार्य की सूचना प्राप्त हुई है। पूर्व अध्यक्ष डॉ. वी.एस. सिंह ने कहा कि जब जब वे मरीजों के हितों के साथ खिलवाड़ करेंगे, तब तब हम लोग इसी तरह से निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करते रहेंगे। सचिव डॉ. ए.एस. खान ने कहा कि जनता की किसी भी चिकित्सकीय समस्या के निवारण के लिए निमा आज़मगढ़ प्रतिबद्ध है। उपाध्यक्ष डॉ. मनीष राय ने कहा कि आईएमए के इस रवैये से हम निमा के चिकित्सक दुगुनी ऊर्जा के साथ मरीजों की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे।

उन्होंने आईएमए से पूछा कि मरीजों की परेशानी बढ़ाकर आप कौन सा धर्म निभा रहे हैं, क्योंकि चिकित्सक का प्रथम और प्रमुख धर्म तो मरीजों की सेवा ही है। इस अवसर पर डॉ. अज़ीम अहमद, डॉ. विनोद गुप्ता, डॉ. उपमा गुप्ता, डॉ. डी.डी.सिंह, डॉ वी एस सिंह, डॉ अबु शहमा खान, डॉ. मनीष राय सहित जिले के सभी स्थानों पर निमा चिकित्सक मुस्तैदी से चिकित्सकीय कार्य करते रहे।

Also Read संगम नगरी में विश्वस्तरीय नेत्र जांच उपलब्ध कराने के लिए खुला ASG EYE HOSPITAL

रिपोर्ट :- शैलेंद्र शर्मा

Recent News

Follow Us