स्वच्छता हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा –प्रवीण

स्वच्छता हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा –प्रवीण

अगय्या(बहराईच) :- एसएसबी 42वी वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि आज वाहिनी मुख्यालय में स्वच्छता पखवाडा के तहत स्वच्छता की शपथ ली गयी | जिसमें बल के सभी अधिकारी तथा कार्मिकों ने भाग लिया | 42वी वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट ने बताया कि स्वच्छता पखवाडा 01 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक मनाया

अगय्या(बहराईच) :- एसएसबी 42वी वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि आज वाहिनी मुख्यालय में स्वच्छता पखवाडा के तहत स्वच्छता की शपथ ली गयी | जिसमें बल के सभी अधिकारी तथा कार्मिकों ने भाग लिया |
42वी वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट ने बताया कि स्वच्छता पखवाडा 01 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक मनाया जा रहा है जिसके तहत वाहिनी तथा सीमा क्षेत्र में तैनात जवान स्वच्छता पखवाडा कैलेंडर के तहत स्वच्छता पखवाड़ा मना रहे है |

प्रवीण कुमार ने जवानों को संबोधित करते हुए बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा अप्रैल 2016 में शुरू किया गया था जिसका उद्देश्य भारत सरकर के मंत्रालयों/विभागों के कार्यक्षेत्र में स्वच्छता के मुद्दों और प्रथाओं पर गहनता से बल देने के लिए पखवाडें का आयोजन करने के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के सपनो को साकार करना है | स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान यह उपेक्षा की जाती है कि हमारे कार्यक्षेत्र में स्वच्छता से सम्बंधित गुणात्मक सुधार होंगे | उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है | तथा यह हमारा कर्त्तव्य भी है कि हम स्वच्छ रहें तथा दूसरो को भी इसके लिए प्रेरित करें | जब हम स्वच्छ रहेंगे तभी हम स्वस्थ रहेंगे और तभी हम सत्यनिष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर सकते है | हमें प्रयास करना चाहिए कि स्वच्छता के लिए श्रमदान हमारे रोजमर्रा के जीवन की हिस्सा हों | यदि हम सप्ताह में कम से कम 02 घंटे भी श्रमदान करें तो भी हम स्वच्छ रह सकते है | सबसे पहले हम स्वयं से , फिर अपने परिवार से , मोहल्ले से तथा गाँव से शुरुवात करेंगे | जो भी देश स्वच्छ दिखते है वहां के नागरिक न गंदगी करते है और न ही गंदगी करने देते है | और यह तभी संभव है जब हम जागरूक होंगे तथा दूसरो को भी जागरूक करेंगे | उन्होंने कहा कि हम सभी इस बात से भली-भाति परिचित है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया हमारा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा | प्रवीण ने कहा कि महात्मा गाँधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनैतिक आजादी ही नहीं थी, बल्कि स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी | महात्मा गाँधी ने गुलामी की जजीरों को तोड़कर माँ भारती को आजाद कराया था | अब हमारा कर्त्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें | तत्पश्चात जवानों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी | उक्त मौके पर श्री शैलेष कुमार ,उप–कमांडेंट के साथ उ.नि. संचार प्रकाश चन्द , स.उ.नि. मोहिंदर तथा वाहिनी के अन्य सभी कार्मिक उपस्थित रहें | शपथ तथा स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव संबंधीत सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया ।

रिपोर्ट-रईस

Also Read मुग़ल-इ-आज़म जमाने की फटफटिया से फर्राटे भरते जनाब , कौन करेगा इन पर कार्रवाई

Recent News

Follow Us