अनियंत्रित होकर स्कूटी फिसली , चालक घायल

अनियंत्रित होकर स्कूटी फिसली , चालक घायल

पैलानी(बांदा)। टेढ़ा पेट्रोलियम के पास स्कुटी के अनियंत्रित होकर गिर गया जिससे स्कुटी चालक घायल हो गया। निकल रहे राहगीरों की मदद से जसपुरा के सरकारी अस्पताल में हुआ इलाज। घायल के चाचा पतिराखन निषाद ने बताया कि उसका भतीजा सुनील कुमार पैलानी डेरा से सुमेरपुर जा रहा था। तभी टेढ़ा पेट्रोलियम के पास उसकी

पैलानी(बांदा)। टेढ़ा पेट्रोलियम के पास स्कुटी के अनियंत्रित होकर गिर गया जिससे स्कुटी चालक घायल हो गया। निकल रहे राहगीरों की मदद से जसपुरा के सरकारी अस्पताल में हुआ इलाज।

घायल के चाचा पतिराखन निषाद ने बताया कि उसका भतीजा सुनील कुमार पैलानी डेरा से सुमेरपुर जा रहा था। तभी टेढ़ा पेट्रोलियम के पास उसकी स्कुटी के पिछले पहिया का टायर अचानक से पंचर हो जाने से स्कुटी डिस्बेलेंश हो गई। जिस वजह से वह स्कुटी को सम्भाल नही पाया और गिर गया। निकल रहे राहगीरो ने सुनील को जसपुरा अस्पताल में भर्ती करवाया। व राहगीरों ने ही घायल युवक के परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद आनन-फानन में परिजन चिकित्सालय पहुंचे। अस्पताल में घायल का इलाज चल रहा है

रिपोर्ट :- शिवम सिंह

Recent News

Follow Us