करीब 400 लीटर अवैध गोवा शराब की बड़ी खेप ज़ब्त

करीब 400 लीटर अवैध गोवा शराब की बड़ी खेप ज़ब्त

तिल्दा(छत्तीसगढ़): उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर अजय यादव के निर्देशन में तिल्दा थाना क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में आज दिनांक को मुखबिर सूचना पर हीरा क्लाथ स्टोर्स के गोडाउन के पीछे दीवाल किनारे सिंधी कैम्प तिल्दा में वाहन डीआई 207 कमांक सीजी

तिल्दा(छत्तीसगढ़): उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर अजय यादव के निर्देशन में तिल्दा थाना क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी तारतम्य में आज दिनांक को मुखबिर सूचना पर हीरा क्लाथ स्टोर्स के गोडाउन के पीछे दीवाल किनारे सिंधी कैम्प तिल्दा में वाहन डीआई 207 कमांक सीजी 04 जे.डी.- 3421 खड़ी मिला जिसमें चालक नही था ।

वाहन को चेक करने पर वाहन में सफेद रंग के कागज कार्टन में गोवा व्हिसकी लिखा हुआ था। 30 कार्टन दिखाई दिया जिसमें प्रत्येक पेटी के अंदर 50-50 नग अंग्रेजी शराब गोवा व्हिसकी सीलबंद रेपर में ज़ब्त किया गया।

Also Read: गडकरी ने कहा कि अगले पांच साल में वाहन उद्योग का केंद्र बनेगा भारत

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

पकड़ी गई म. प्र राज्य निर्मित गोवा व्हिसकी अंग्रेजी शराब 30 पेटी कुल 1500 नग कीमती 1,57,500 / रू एवं जप्त वाहन वाहन कीमती 4,00,000 / रू कुल जुमला कीमती 5,57,500 / रू को जप्त करने में तिल्दा पुलिस को बड़ी सफलता मिली। वाहन का चालक के विरूद्ध अपराध धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।

रिपोर्ट :- प्रकाश झा

Recent News

Follow Us