एसएसबी द्वारा 55 ग्राम हेरोईन के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

एसएसबी द्वारा 55 ग्राम हेरोईन के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

रुपईडीहा बहराईच 42 वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि वाहिनी के जवान सत्यनिष्ठा तथा कर्त्तव्यपरायणता के साथ सीमाओं की सुरक्षा हेतु नाका, गस्त एवं चेकिंग-फ्रिस्किंग ड्यूटी कर रहे है। इसी दौरान सीमा चौकी रुपैडिहा के द्वारा 55 ग्राम हेरोईन बरामद की गयी जिसमे 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जो कि

रुपईडीहा बहराईच 42 वाहिनी के कार्यवाहक कमांडेंट प्रवीण कुमार ने बताया कि वाहिनी के जवान सत्यनिष्ठा तथा कर्त्तव्यपरायणता के साथ सीमाओं की सुरक्षा हेतु नाका, गस्त एवं चेकिंग-फ्रिस्किंग ड्यूटी कर रहे है। इसी दौरान सीमा चौकी रुपैडिहा के द्वारा 55 ग्राम हेरोईन बरामद की गयी जिसमे 1 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जो कि भारत से नेपाल को जा रहा था। एसएसबी और स्थानीय पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान यह हेरोइन पकड़ा गया।

Also Read: एसएसबी 42वी वाहिनी ने पकड़ी 60 लाख की हेरोईन

सभी औपचारिकता पूर्ण करने के उपरांत पकडे गए हेरोईन (स्मैक) और अभियुक्त को पुलिस स्टेशन रुपैडिहा को सुपुर्द कर दिया गया। एसएसबी 42वी वाहिनी लगातार सीमाओं की सुरक्षा हेतु नाका एवं गस्त के माध्यम से सीमा पर छायी हुई है। साथ ही साथ भारत नेपाल पारगमन मार्ग पर लगातार चेकिंग-फ्रिस्किंग ड्यूटी कर रही हैै। इसी क्रम में एसएसबी 42 वी वाहिनी और पुलिस के जवान विशेष संयुक्त नाक के दौरान एक ब्यक्ति को पकड़ लिया गया। पूछ – ताछ करने पर उसने अपना नाम निज़ामुद्दीन पुत्र मुन्नू साई उम्र – 30 वर्ष जिला-श्रावस्ती बताया।

Also Read मुग़ल-इ-आज़म जमाने की फटफटिया से फर्राटे भरते जनाब , कौन करेगा इन पर कार्रवाई

रिपोर्टर- रईस

Recent News

Follow Us