
किसान आंदोलन को लेकर प्रशासन मुस्तैद
मानिकपुर(चित्रकूट):- किसान आंदोलन के समर्थन में सोमवार 7 अक्टूबर को तहसील मुख्यालय अंतर्गत होने वाले प्रदर्शन के पूर्व सुबह से ही उपजिलाधिकारी संगमलाल गुप्ता,पुलिस उपाधीक्षक सुबोध कुमार व प्रभारी निरीक्षक के0के0 मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ नगर के चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहे ब्लॉक मुख्यालय के पास स्थित अस्थाई सपा कार्यालय को बैरिकेटिंग कर दिया
मानिकपुर(चित्रकूट):- किसान आंदोलन के समर्थन में सोमवार 7 अक्टूबर को तहसील मुख्यालय अंतर्गत होने वाले प्रदर्शन के पूर्व सुबह से ही उपजिलाधिकारी संगमलाल गुप्ता,पुलिस उपाधीक्षक सुबोध कुमार व प्रभारी निरीक्षक के0के0 मिश्रा भारी पुलिस बल के साथ नगर के चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद रहे ब्लॉक मुख्यालय के पास स्थित अस्थाई सपा कार्यालय को बैरिकेटिंग कर दिया गया साथ ही सपा नेताओं को पुलिस बल ने रैली निकालने पर शक्त मनाही कर गयी जिसके चलते सपा के कार्यकर्ताओ ने लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए नगर के प्रमुख चौराहे से गुरौला रोड होते हुए बीजेपी सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए मोटरसाइकिल से सवार होकर चुरेहकशेरुवा तक रैली निकाल कर एक गोष्ठी आयोजित कर किसान विरोधी बिल वापस लेने व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव द्वारा किसानों के हित में किए गए वादों का विस्तार से बताया गया।
सोमवार को 11 बजे मानिकपुर तहसील मुख्यालय में पुलिस की शक्ति के चलते सपाइयों में काफी दहशत दिखी पुलिस ने अस्थाई सपा कार्यालय को बैरिकेटिंग कर सभी सपा कार्यकर्ताओं को घरो में रहने की हिदायत दी गयी जिसके चलते उत्तेजित सपाइयों ने नगर के प्रमुख चौराहा से गुरौला सड़क होते हुए सपाइयों ने चुरेहकशेरूवा पहुँच कर किसानों के साथ जनसभा आयोजित कर किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारे बाजी की और सपा सरकार की उपलब्धियां गिनाई गयी । इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष श्यामविहारी यादव,पूर्व नगर अध्यक्ष घनश्याम पांडेय,पूर्व लोहिया जिलाध्यक्ष एजाज़ हशन सिद्दीकी,
बुद्धजीबी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अजय तिवारी,पूर्व जिला सचिव श्रीपाल यादव, पूर्व सभासद राकेश यादव,युवा सपा नेता इंद्रभूषण यादव,सहित आधा सैकड़ा लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- शेषमणि गुप्ता