बाइक सवार मजदूरों को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, 5 लोग घायल

बाइक सवार मजदूरों को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, 5 लोग घायल

मानिकपुर(चित्रकूट) :- चित्रकूट के मारकुण्डी मार्ग मे चल रहे काम मे जा रहे मजदूरो को तेजगति से टैक्टर ने ठोकर मार दी जिसमे दो वाइक मे सवार पांच लोग गभीर रुप से घायल हो गये । हालत नाजुक होने से सभी घायलों को मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद जिला हॉस्पिटल रिफर किया

मानिकपुर(चित्रकूट) :- चित्रकूट के मारकुण्डी मार्ग मे चल रहे काम मे जा रहे मजदूरो को तेजगति से टैक्टर ने ठोकर मार दी जिसमे दो वाइक मे सवार पांच लोग गभीर रुप से घायल हो गये । हालत नाजुक होने से सभी घायलों को मानिकपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद जिला हॉस्पिटल रिफर किया गया । मानिकपुर तहसील नागर गांव के बिल्ला 18 बर्ष , अनूप कुमार 18 , नागर व लक्ष्मनपुर निवासी रामकुमार 28 , रजोला प्रसाद 29 , नन्द किशोर 24 वर्ष , दो वाइक से पांच लोग मारकुण्डी सडक निर्माण मे काम मे जा रहे थे तभी अचानक करौंहा मोड़ मे टैक्टर ने जोरदार ठोकर मार भाग गया ।

घायलो को आसपास के ग्रामीणो ने गभीर हालत मे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र मे भर्ती कराया । प्रभारी अधीक्षक डा मनीष कुमार ने बताया सभी घायलो का प्राथमिक उपचार के बाद हालत गभीर होने पर जिला चिकित्सालय रिफर किया गया ।

रिपोर्ट : शेषमणि गुप्ता

Recent News

Follow Us