
वृद्ध महिला की जमीन में अवैध खनन कर रहे हैं ठेकेदार , तहसील दिवस में लगाई मदद की गुहार
बाँदा। पैलानी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पैलानी कस्बे की माया देवी पत्नी स्वर्गीय गुलाब सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी भूमि धरी जमीन हैं जो पैलानी खादर में स्थित है जहां पर वर्तमान समय में बालू खनन अवैध रूप से हो रहा है।माया ने आरोप लगाया कि उसके रोकने पर
बाँदा। पैलानी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पैलानी कस्बे की माया देवी पत्नी स्वर्गीय गुलाब सिंह ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी भूमि धरी जमीन हैं जो पैलानी खादर में स्थित है जहां पर वर्तमान समय में बालू खनन अवैध रूप से हो रहा है।माया ने आरोप लगाया कि उसके रोकने पर ठेकेदार के गुर्गों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है तथा उसकी भूमिधरी जमीन में पत्थर डाल दिए गए हैं।
जिससे कि उसकी उपजाऊ भूमि बेकार हो गई है वही महिला माया ने आरोप लगाया कि खनन माफिया सरकारी संपत्ति की चोरी कर रहे हैं उसने बताया कि ओवरलोड ट्रक चलाए जा रहे हैं एनआर में बिना रॉयल्टी के मोरम बेची जा रही है बालू खनन बिना मानक के हो रहा है जिसमें 10 फुट गहराई से मोरम खनन किया जा रहा है जो अवैध है।
रिपोर्ट : शिवम सिंह