
दुकान में आग लगने से हजारो रूपये का सामान जलकर राख
आजमगढ़। नगर के डीएवी स्थित कांशीराम आवास कालोनी में एक किराने की दुकान में आग लगने से हजारो रूपये का सामान और कपड़े जलकर राख हो गये। घटना का कारण बंद दुकान के अंदर रूम हिटर चलना बताया जा रहा है । कांशीराम आवास कालोनी के एक कमरे में एक व्यक्ति किराने की दुकान किया
आजमगढ़। नगर के डीएवी स्थित कांशीराम आवास कालोनी में एक किराने की दुकान में आग लगने से हजारो रूपये का सामान और कपड़े जलकर राख हो गये। घटना का कारण बंद दुकान के अंदर रूम हिटर चलना बताया जा रहा है ।
कांशीराम आवास कालोनी के एक कमरे में एक व्यक्ति किराने की दुकान किया है। वह दोपहर में दुकान को बंदकर चला गया। स्थानीयों मुताबिक दुकान बंद करते समय उसने रूम हिटर को चालू किया था, लाइट कटने की वजह से हिटर बंद था इसलिए दुकानदार घर चला गया। लेकित कुछ ही देर में जब लाइट आयी तो हिटर के सामने रखे कपड़े में आग लग गयी। जिससे पूरी दुकान जलने लगी। धूएं उठने की सूचना पर आवास के लोगों ने शोर मचाया और किसी तरह से आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा हजारों का सामान व कपड़े जल गये।
रिपोर्ट : शैलेंद्र शर्मा