पानी भरे गड्ढे में मछली मारने गए मामा- भांजे की डूबने से मौत

पानी भरे गड्ढे में मछली मारने गए मामा- भांजे की डूबने से मौत

आजमगढ़। मुबारकपुर थाना के अबाड़ी गांव में गुरुवार की सुबह एक्सप्रेस वे के लिए खोदे गए पानी भरे गड्ढे में मछली मारने गए मामा- भांजे की डूबने से मौत हो गई। अबाडी गांव निवासी 18 वर्षीय नागेन्द्र अपने 15 वर्षीय भान्जा प्रीतम पुत्र स्व.बाल किशुन राम के साथ सुबह नौ बजे मछली मारने के लिए

आजमगढ़। मुबारकपुर थाना के अबाड़ी गांव में गुरुवार की सुबह एक्सप्रेस वे के लिए खोदे गए पानी भरे गड्ढे में मछली मारने गए मामा- भांजे की डूबने से मौत हो गई। अबाडी गांव निवासी 18 वर्षीय नागेन्द्र अपने 15 वर्षीय भान्जा प्रीतम पुत्र स्व.बाल किशुन राम के साथ सुबह नौ बजे मछली मारने के लिए घर से निकला था। गांव के पास ही एक्सप्रेस वे के लिए मिट्टी निकालने के बाद छोड़ दिया गया था । पानी भरे गड्ढे में मछ्ली मारने के लिए दोनों गए थे । मछली मारने के दौरान पैर फिसलने से प्रीतम गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। उसे बचाने के लिए मामा नागेन्द्र भी कूद गया । दोनों डूब गए।सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने आनन-फानन में दोनों को बेहोशी की हालत में बाहर निकाला। मुबारकपुर पीएचसी पर पहुंचते ही डाक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रिपोर्ट :- शैलेन्द्र शर्मा

Recent News

Follow Us