आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत

आजमगढ़ में भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत

आजमगढ़ में एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई वही 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनके उपचार की व्यवस्था की जा रही थी। मौके पर वह अस्पताल में अधिकारियों के साथ फोर्स मौजूद रहे वहीं डॉक्टरों की टीम भी

आजमगढ़ में एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई वही 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनके उपचार की व्यवस्था की जा रही थी। मौके पर वह अस्पताल में अधिकारियों के साथ फोर्स मौजूद रहे वहीं डॉक्टरों की टीम भी इलाज करने में लगी रही एक गंभीर हालत में बालिका को रेफर कर दिया गया।


वर्ष 2020 जाते-जाते आजमगढ़ में एक गहरा जख्म दे गया। आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के छतवारा चौराहे के समीप गिरधरपुर गांव में एक अनियंत्रित ट्रक ने सवारी से भरी ऑटो को अपनी चपेट में ले लिया और उसके बाद उसको रौंदते हुए एक घर में घुस गया। घटना के बाद कोहराम मच गया। ऑटो सवार यात्रियों की चीख-पुकार से अफरा तफरी मच गई।

Also Read: सड़क हादसा : रोडवेज बस, कार में हुई टक्कर, तीन की मौत

Also Read संगम नगरी में विश्वस्तरीय नेत्र जांच उपलब्ध कराने के लिए खुला ASG EYE HOSPITAL

मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नशे में था और गाड़ी पर नियंत्रण खो दिया था। वहीं ऑटो पर सवार लोग अलग-अलग परिवार के थे और नरौली स्टैंड से वापस अपने गांव जहानागंज थाना क्षेत्र के शुंभी व आसपास जा रहे थे।

घटना में दो मासूम बच्चियों, एक 7 वर्षीय बालक व एक महिला की मौत हो गई। वही एक बच्ची का पैर कट गया था जिसको प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसमें ट्रक चालक की गलती दिखाई दे रही थी। वही सूचना के बाद तो मौके पर पुलिस फोर्स पहुंच गई थी लेकिन एंबुलेंस के काफी देर पर पहुंचने पर लोगों में भारी आक्रोश था। हालांकि किसी तरह फोर्स ने स्थिति को संभाली वहीं इससे पूर्व ही सभी घायलों को व मृतकों को अलग-अलग वाहनों से भेज दिया गया था। एसपी सिटी पंकज कुमार ने घटना के बारे में जानकारी दी।

Recent News

Follow Us