
7 सूत्री मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
आजमगढ़ :- आजमगढ़ जिले के रोडवेज परिसर में रोडवेज कर्मचारियों ने आज अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की इस दौरान रोडवेज कर्मियों ने कहा कि वह लोग 7 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर कोई भी कार्यवाही
आजमगढ़ :- आजमगढ़ जिले के रोडवेज परिसर में रोडवेज कर्मचारियों ने आज अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर एक दिवसीय प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की इस दौरान रोडवेज कर्मियों ने कहा कि वह लोग 7 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मार्ग उसके निजीकरण की प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है उन्होंने कहा कि राज्य मार्ग पर प्राइवेट बसों का संचालन ना हो साथी जो रोडवेज कर्मचारी आठ 10 साल से संविदा पर नौकरी कर रहे हैं|
उनको परमानेंट किया जाए उन्होंने कहा कि मृतक आश्रितों को भी नियमित किया जाए और जो भी कर्मचारी कम वेतन पा रहे हैं उनको उचित वेतन दिया जाए रोडवेज की बदहाली पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सीधी भर्ती के पदो को पूरा किया जाए वर्कशॉप में भर्ती बंद है जिससे बसें खड़ी हैं संसाधनों की कमी से हम लोग सिमटे जा रहे हैं उन्होंने सरकार से मांग किया कि हमारी निजी करण ना करें क्योंकि इससे 55000 अधिकारी व कर्मचारी भरण-पोषण करते हैं रोडवेज कर्मियों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं तो वह सड़कों पर उतरेंगे चक्का जाम करेंगे और साथ ही भूख हड़ताल भी करने का काम करेंगे।
रिपोर्ट : शैलेन्द्र शर्मा