आजमगढ़ : जिला अस्पताल में टीवी मरीजों के लिए शौचालय बना स्टोर रूम

आजमगढ़ : जिला अस्पताल में टीवी मरीजों के लिए शौचालय बना स्टोर रूम

आजमगढ़ :- केंद्र व प्रदेश सरकार जहां शौचालय को लेकर कमर कसली और युद्ध स्तर पर गांव से लेकर शहर तक सभी जगह पर लोगों को घर-घर शौचालय बनवाने का काम कर रही है।वही ऐसा भी है कि बने शौचालय को लोगों की लापरवाही से स्टोर रूम बना दिया गया। मंडली जिला चिकित्सालय में ऐसा

आजमगढ़ :- केंद्र व प्रदेश सरकार जहां शौचालय को लेकर कमर कसली और युद्ध स्तर पर गांव से लेकर शहर तक सभी जगह पर लोगों को घर-घर शौचालय बनवाने का काम कर रही है।वही ऐसा भी है कि बने शौचालय को लोगों की लापरवाही से स्टोर रूम बना दिया गया। मंडली जिला चिकित्सालय में ऐसा ही देखने को मिल रहा है ऐसा लग रहा है। जैसे सरकार के सभी आदेशों को ताक पर रखकर स्वास्थ विभाग के कर्मचारी काम करते हैं। जानकारी के मुताबिक बता दे कि मंडलीय चिकित्सालय में दितीय तल पर फीमेल मेडिकल वार्ड में टीवी के मरीज भर्ती होते हैं।

इनके लिए 2009-10 अलग से शौचालय बना कुछ दिन तो ठीक-ठाक चला लेकिन वहीं अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते आज स्टोर रूम में तब्दील हो गया। जिसे टीवी के मरीजों के लिए भी बना शौचालय बंद हो गया। टीवी के मरीज कितने खतरनाक हैं। यह आमजन जान सकता है शौचालय टीवी के मरीज और साधारण मरीज जाने के लिए मजबूर हैं। कारण मरीजों को भी इनके संक्रमण का खतरा बना रहता है। लेकिन अस्पताल प्रशासन आज भी मोन साधा हुआ है। कभी इसकी इसकी सुध नहीं लेता ह जिसे साधन मरीजों में भी टीवी जैसे गंभीर बीमारी का खतरा बना है। वर्जन एस आई सी डॉ अनूप कुमार सिंह मेरे संज्ञान में यह बात आप लोग के माध्यम से आई है कि टीवी के शौचालय को स्टोर रूम बना दिया गया है। पूर्व के एसआईसी एसके जी सिंह ने किन कारणों से शौचालय को स्टोर रूम बनाया यह तो हमें पता नहीं है लेकिन मेरे संज्ञान में यह बात आई है और मैं जल्द ही इंजीनियर को पत्रों के माध्यम से अवगत करा कर उसे पुनः मरीजों के लिए शौचालय बनाऊंगा।

Also Read मुग़ल-इ-आज़म जमाने की फटफटिया से फर्राटे भरते जनाब , कौन करेगा इन पर कार्रवाई

Recent News

Follow Us