आगरा : लाइव मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा

आगरा : लाइव मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा

आगरा : ताज नगरी में बीते दिनों दो बाइक सवार बदमाशों ने भीड़ भाड़ वाले इलाके में फ़िल्मी स्टायल में मर्डर किया था जिससे पूरी ताज नगरी में हड़कंप मच गया था | बाइक सवार बदमाशों ने भीड़भाड़ वाले इलाके में प्रॉपर्टी डीलर हरेश पचौरी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी| जिससे व्यापरी की मौत

आगरा : ताज नगरी में बीते दिनों दो बाइक सवार बदमाशों ने भीड़ भाड़ वाले इलाके में फ़िल्मी स्टायल में मर्डर किया था जिससे पूरी ताज नगरी में हड़कंप मच गया था | बाइक सवार बदमाशों ने भीड़भाड़ वाले इलाके में प्रॉपर्टी डीलर हरेश पचौरी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी| जिससे व्यापरी की मौत हो गयी थी | आगरा कप्तान के आदेश पर 6 टीमें गठित कर 9 दिन में हत्यारोपियों तक पहुंची पुलिस !

1 माह से प्लान कर रहे थे अपराधी

पुलिस ने घटना का खुलाश करते हुए बताया कि ग्रिफ्तार आरोपियों ने पूछ ताछ में खुलासा किया कि वह १ माह से हत्या करने कि फ़िराक में लगे हुए थे | पुलिस ने बताया कि हत्या जमीनी विवाद को लेकर हुई थी | फ़िलहाल पुलिस ने हत्या कि सुपारी देने वाले व हत्या करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है | पुलिस ने सुनील रावत व विष्णु रावत को गिरफ्तार कर लिया है बांकी आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है | हत्यारोपियों के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मोबाइल जिस स्कूटी से की गई थी वह लाल कलर की स्कूटी भी बरामद कर ली गई है| अन्य तीन हत्यारोपी की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है,

Also Read संगम नगरी में विश्वस्तरीय नेत्र जांच उपलब्ध कराने के लिए खुला ASG EYE HOSPITAL

रिपोर्ट : राहुल ठाकुर

Recent News

Follow Us