
मिनी स्टेडियम का हुआ भूमि पूजन व शिलान्यास
बाँदा। तिंदवारी विधानसभा के जसपुरा कस्बे में बन रहे मिनी स्टेडियम का भूमि पूजन एवं शिलान्यास तिंदवारी के विधायक ब्रजेश कुमार प्रजापति व पैलानी के उपजिलाधिकारी रामकुमार वर्मा ने किया।सबसे पहले तिंदवारी विधायक ने भूमि पूजन किया फिर सिरा पट्टी का विमोचन कर मंच को सम्बोधित किया।जिसमें विधायक ने कहा कि देश व प्रदेश की
बाँदा। तिंदवारी विधानसभा के जसपुरा कस्बे में बन रहे मिनी स्टेडियम का भूमि पूजन एवं शिलान्यास तिंदवारी के विधायक ब्रजेश कुमार प्रजापति व पैलानी के उपजिलाधिकारी रामकुमार वर्मा ने किया।सबसे पहले तिंदवारी विधायक ने भूमि पूजन किया फिर सिरा पट्टी का विमोचन कर मंच को सम्बोधित किया।जिसमें विधायक ने कहा कि देश व प्रदेश की भाजपा की सरकार की कथनी व करनी में कोई अंतर नहीं है।जो कहते हैं वही करते हैं।पूर्व की सरकारों की कथनी व करनी में बहुत अंतर है।उन लोगो ने सिर्फ कोरे वादे किया है।
जसपुरा में मिनी स्टेडियम बनने से इस क्षेत्र के प्रतिभावान खिलाड़ी आगे निकलेगे वही गांव क्षेत्र की महिला बुजुर्ग व बच्चों के खेलने घूमने तथा योगा करने का भी एक निश्चित स्थान हो जाएगा।कार्यक्रम में जीतू त्रिपाठी, लवलेश सिंह,गीता सागर,तोप सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन धरंजय सिंह ने किया।
रिपोर्ट :- शिवम सिंह