पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

पुलिस पर फायरिंग करने वाले बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे

आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहें वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में बीते दिन शुक्रवार को S.S.I संजय सिंह मय हमराह रात्रि लगभग 9:00 बजे देखभाल क्षेत्र व रात्रि गश्त कर रहे थे। तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक वांछित अपराधी जिसके ऊपर कई धाराओं

आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह द्वारा चलाये जा रहें वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में बीते दिन शुक्रवार को S.S.I संजय सिंह मय हमराह रात्रि लगभग 9:00 बजे देखभाल क्षेत्र व रात्रि गश्त कर रहे थे। तभी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक वांछित अपराधी जिसके ऊपर कई धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। जीयनपुर मालटारी रोड पर नदौरा नहर पुलिया के पास कुछ बदमाश नाजायज मय असलहे के इकट्ठा है जो कही लूट पाट करने की योजना बना रहे है। इस सूचना पर विश्वास कर पुलिस टीम मय मुखविर को साथ लेकर देवापार से प्रस्थान कर चुनहवा चौराहा आये। चुनहवाँ चौराहे पर वाहन को आड़ मे छिपाकर,खड़ाकर मय मुखविर के लुक छिप कर नदौरा नहर पुलिया के पास पहुंचे तो पुलिया के पास सड़क के किनारें स्थित बाँस की कोठ की आड़ मे कुछ व्यक्तियो के छिपे होने की आहट सुनाई दी कि मुखविर ने वताया कि यही वे बदमाश है। यह कह कर हट बढ गया कि पुलिस टीम पूर्व प्रशिक्षित तरीके से छिपकर बदमाशो की आहट लेने लगे तभी एक बदमाश ने कहा कि अब बालचन्द नही आयेगा। चलो हम सभी लोग चुनहवा चौराहे पर लूट पाट करते है। यह कह कर उठ कर सभी लोग खड़े हो गये । तब पूर्ण विश्वास हो गया कि यह बदमाशो का गिरोह है जो लूटपाट करने जा रहे है कि पुलिस टीम एक बारगी ललकारते हुए बांस की कोठ की तरफ बढ़ कर बदमाशो को घेर लिया तभी एक बदमाश ने कहा कि सोनुआ फायर कर हम लोग पुलिस के घेरे मे आ गये है तभी एक बदमाश द्वारा पुलिस टीम को जान से मारने की नीयत से लक्ष्य बनाकर फायर कर दिया परन्तु पुलिस टीम द्वारा प्रशिक्षित तरीके से अपना बचाव करते हुए घेर कर मौके पर दो बदमाशो को पकड़ लिया गया तथा 03 बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गये । पकड़े गये बदमाशो से नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पहले ने अपना नाम सोनू सोनकर S/O वेलास सोनकर मो0 समता नगर कस्बा व थाना जीयनपुर आजमगढ़ उम्र 22 वर्ष बताया । जामा तलाशी से दाहिने हाथ मे लिए हुए एक अदद तमंचा .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद खोखा कारतुस .315 बोर बरामद हुआ । दुसरे बदमाश ने अपना नाम श्याम सुन्दर राजभर पुत्र वासुदेव राजभर R/O मसौना थाना जीयनपुर आजमगढ़ उम्र 36 वर्ष वताया । जामा तलाशी से दाहिने हाथ मे एक अदद चाकू नाजायज बरामद हुआ । मौके पर बरामद शुदा तमंचा व चाकू रखने का अधिकार पत्र दोनो से मांगा गया तो दिखाने से कासिर है। पूछताछ पर बता रहे है कि मौके से भागे हुए बदमाश (1) नदीम S/O इकराम R/O देवापार थाना जीयनपुर आजमगढ़ (2) अरविन्द राम S/O मन्नू राम R/O पूनापार (वडागांव) थाना जीयनपुर आजमगढ़ (3) कलीम S/O इस्लाम R/O शाहपुर नेवादा थाना जीयनपुर आजमगढ़ बताये । मौके पर और कड़ाई से पूछताछ पर बता रहे है कि हम पाँचो व्यक्ति यहाँ पर इकट्ठा होकर चुनहवा चौराहे स्थित दुकानो मे लूटपाट की योजना बना रहे थे कि आप लोगों द्वारा हम लोगो को पकड़ लिया गया । नदीम, कलीम व अरविन्द राम मौके से भागने मे सफल रहे । पूछताछ करने पर यह भी बता रहे है कि हम पाँचो लोग मिलकर चोरी के 03 अदद जनरेटर अरविन्द राम निवासी पूनापार उपरोक्त के घर रखे है। जिसे बरामद करा सकते है। उक्त जनरेटर को हम लोग बेचने हेतु रखे है। पकड़े गये / भागे हुए अभि0गण का यह कार्य अन्तर्गत धारा 399/402/307 IPC व 3/25, 4/25 A. ACT का दण्दनीय अपराध है। अतः कारण गिरफ्तारी बताकर बजायफ्ता समय 00.30 बजे हिरासत पुलिस लिया गया । अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायलय किया जा रहा है।

रिपोर्ट :- शैलेंद्र शर्मा

Recent News

Follow Us