
जैविक खेती कर बढ़ाएं पैदावार : जिलाधिकारी
आजमगढ़ : स्व0 चैधरी चरण सिंह (मा0 भूतपूर्व प्रधानमंत्री) के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कृषि विभाग के परिसर में आयोजित किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी राजेश कुमार, बीजेपी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ धु्रव सिंह एवं लालगंज बीजेपी जिलाध्यक्ष ऋषिकान्त राय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन एवं स्व0 चैधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा
आजमगढ़ : स्व0 चैधरी चरण सिंह (मा0 भूतपूर्व प्रधानमंत्री) के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में कृषि विभाग के परिसर में आयोजित किसान सम्मान दिवस कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी राजेश कुमार, बीजेपी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ धु्रव सिंह एवं लालगंज बीजेपी जिलाध्यक्ष ऋषिकान्त राय द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन एवं स्व0 चैधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं बीजेपी जिलाध्यक्ष लालगंज द्वारा पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, उद्यान, गन्ना, मत्स्य विभाग द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा गन्ना के बीज, कीटनाशक दवाओं, मशरूम की खेती के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने किसानों को बताया कि स्व0 चैधरी चरण सिंह की जयन्ती को किसान सम्मान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के साथ ही उन्होने कहा कि किसान भाई नई-नई कृषि तकनीकों को अपनायें और अपनी खेती में कृषि की लागत को कम करना होगा एवं ज्यादा से ज्यादा जैविक खादों का प्रयोग करना होगा। इ
सी के साथ ही साथ कृषक भाईयों को खाद, बीज, पानी की सही मात्रा खेतों में देना होगा, जिससे फसल का उत्पादन अच्छा हो। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, अनुदान पर बीज विरतण, एग्रीजंक्शन, यंत्र वितरण, कृषि रसायन रक्षा, नैपसेक स्प्रेयर वितरण, बखारी वितरण, सोलर पम्प आदि योजनाओं का लाभ उठायें। जिलाधिकारी ने किसान भाईयों से अपील किया कि जो प्रगतिशील किसान कृषि से संबंधित नई-नई तकनीकी का प्रयोग कर रहे हैं, वे अपने आस पास के किसानों को नई कृषि तकनीकी के बारे में जानकारी दें। इसी के साथ ही बीजेपी जिलाध्यक्ष लालगंज ऋषिकान्त राय ने अपने सम्बोधन में किसानों से कहा कि फसल अवशेष प्रबंधन की समस्या से निपटने के लिए हमें फसल अवशेषों को खेत में सड़ाकर उससे खाद बनाकर उसका प्रयोग करने की जरूरत है। किसान की आय दोगुना करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से विभिन्न योजनाएं संचालित की गयी हैं, उसका कृषक भाई लाभ उठायें। बीजेपी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ धु्रव सिंह ने कहा कि आजमगढ़ में मशरूम की खेती की पहचान अब देश-विदेश में भी हो रही है। उन्होने किसानों से कहा कि मशरूम की खेती को बढ़ावा दें, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी, बीजेपी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ व लालगंज द्वारा संयुक्त रूप से जनपद स्तर पर धान, गेहुॅ, चना व सरसो की फसलों में सर्वोच्च उत्पादकता में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले 08 कृषकों को सम्मानित किया गया। जिसमें धान की सफल में रामजनम यादव पुत्र पुरूषोत्तम ग्राम सठियाॅव, ब्लाक सठियाॅव ने प्रथम स्थान, चन्द्रकेश यादव पुत्र लछिराम यादव ग्राम सुराई विकास खण्ड सठियाॅव ने द्वितीय स्थान, गेहुॅ की फसल में योगेन्द्र राय पुत्र लाल बहादुर ग्राम बड़ागाॅव विकास खण्ड लालगंज ने प्रथम स्थान व अभय कुमार पुत्र बाबूराम ग्राम खुरचलपुर विकास खण्ड तहबरपुर ने द्वितीय स्थान, चना की फसल में मोतीराम पुत्र रजईराम ग्राम महुआरी विकास खण्ड पल्हना ने प्रथम स्थान तथा जोखन पुत्र सतिराम ग्राम बगौना विकास खण्ड पल्हना ने द्वितीय स्थान, सरसो की सफल में चन्द्रभान पुत्र परमेश्वर ग्राम नरसिंहपुर विकास खण्ड तहबरपुर ने प्रथम स्थान व बच्चा राय पुत्र गंगा राय ग्राम मुहम्मदपुर विकास खण्ड अजमतगढ़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
इसके अतिरिक्त 18 विकास खण्डों में धान उत्पादकता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले कृषकों को भी सम्मानित किया गया। इसी के साथ ही गन्ना उत्पादन में सुरेन्द्र पुत्र देवता दीन ग्राम पारा विकास खण्ड अहरौला द्वारा 1215 कु0 प्रति हे0 पेड़ी गन्ना की उत्पादकता प्राप्त कर प्रथम स्थान, श्रीमती सावित्री पत्नी तारकेश्वर ग्राम पारा विकास खण्ड अहरौला द्वारा 1107 कु0 प्रति हे0 पेड़ी गन्ना की उत्पादकता प्राप्त कर द्वितीय स्थान व नरेन्द्र बहादुर पुत्र रूद्र प्रताप ग्राम कतकौली विकास खण्ड अहरौला द्वारा 1280 कु0 प्रति हे0 पौधा गन्ना की उत्पादकता प्राप्त कर प्रथम स्थान एवं दिवाकर सिंह पुत्र रामाश्रय सिंह ग्राम पाही विकास खण्ड सठियांव द्वारा 1270 कु0 प्रति हे0 पौधा गन्ना की उत्पादकता प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।इसी के साथ ही पशुपालन में अनिल कुमार राय पुत्र स्व0 केशव राय ग्राम धरनीपुर विसवा विकास खण्ड मुहम्मदपुर द्वारा प्रतिदिन 125 लीटर (19 पशु) दुग्ध उत्पादन कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही नरसिंह पुत्र बेचू (मे0लीलावती पोल्ट्री फार्म) ग्राम समेंदा विकास खण्ड सठियाॅव द्वारा कुल 9500 अण्डा प्रतिदिन (10000 कुक्कुट) उत्पादन कर जिल में प्रथम स्थान तथा हवलदार यादव पुत्र स्व0 बासुदेव यादव ग्राम समेंदा विकास खण्ड सठियाॅव द्वारा कुल 9000 अण्डा प्रतिदिन (10000 कुक्कुट) से उत्पादित कर जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा मा0 मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजनान्तर्गत मण्डी समिति आजमगढ़ से टैªक्टर पाने वाले कृषकों में रमेश चन्द्र सिंह ग्राम जिगनी मेंहनगर, मो0 इमरान खान ग्राम नेवरही सदर एवं कन्हैया सिंह ग्राम खेमउपुर सदर को ट्रैक्टर की चाबी दी गयी। इसी के साथ ही फार्म मशीनरी बैंक के अन्तर्गत दि किसान सहकारी चीनी मिल लि0 सठियाॅव एवं आदर्श महिला स्वयं सहायता समूह तहबरपुर को कृषि यंत्र में ट्रैक्टर, रोटावेटर, लेजर लैण्ड लेवलर, हैरो, रिपर बाइण्डर प्रदान किया गया।इस अवसर पर संयुक्त कृषि निदेशक, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक, जिला भूमि संरक्षण अधिकारी संगम सिंह, जिला कृषि अधिकारी डाॅ0 उमेश कुमार गुप्ता, एलडीएम यूबीआई शंकर चन्द सामंत, डीडीएम नाबार्ड शशि भूषण सहित संबंधित अधिकारी एवं प्रगतिशील कृषक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट :- शैलेंद्र शर्मा