कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ताली और थाली बजा कर किया विरोध प्रदर्शन

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ताली और थाली बजा कर किया विरोध प्रदर्शन

आजमगढ़ :- किसान विरोधी कानूनों की वापसी की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यालय से जुलूस निकाला और थाली ताली बजाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां ताली ताली बजाया और कलेक्ट्रेक चौराहे से अग्रसेन चौराहे होते हुए भाजपा नगर कार्यालय के सामने ताली ताली बजाया और

आजमगढ़ :- किसान विरोधी कानूनों की वापसी की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला कांग्रेस कार्यालय से जुलूस निकाला और थाली ताली बजाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां ताली ताली बजाया और कलेक्ट्रेक चौराहे से अग्रसेन चौराहे होते हुए भाजपा नगर कार्यालय के सामने ताली ताली बजाया और धरना दिया। और किसान विरोधी कानूनों के वापसी की मांग की।

धरने को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि तीन किसान काले कानूनों की वापसी की मांग को लेकर 2 डिग्री तापमान में भी किसान सड़कों पर आंदोलन आंदोलनरत हैं अब तक 32 से अधिक आंदोलनकारी किसानों की मौत हो चुकी है। लेकिन वर्तमान तानाशाह बीजेपी सरकार मौन साधे हुये कुंभकर्णी निद्रा में है। सरकार को जगाने के लिए हम लोग ताली ताली बजा कर सरकार को चेतावनी देते हैं अगर अन्नदाता की मांगें शीघ्र नहीं मानी गयी तो कांग्रेस बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

धरने में मुख्य रूप से तेज बहादुर यादव, अंशुमाली राय, रवि शंकर पांडेय, प्रिंस सिंह राजपूत, शीला भारती, सीमा भारती, आशुतोष रजत, सलमा सितारा, मो० आमिर, महीश चंद श्रीवास्तव, नदीम खान, नरेंद्र सिंह, रमाशंकर बृजेश पांडेय, प्रदीप यादव, वीरेंद्र चौहान, श्याम देव, आदि लोग उपस्थित रहे।

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

रिपोर्ट : शैलेंद्र शर्मा

Recent News

Follow Us