
देखिए : यहां हुई नोटों की बारिश मचा अफरा-तफरी का माहौल
उत्तर प्रदेश के सीतापुर शहर में रजिस्ट्री ऑफिस के पास उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया। जब अचानक से बंदर एक बुजुर्ग का बैग छीनकर पेड़ पर भाग गया। फिर क्या था बुजुर्ग के संग साथ वाले उस बंदर के पीछे लग गए और बैग को हासिल करने की जुगत में लग गए।मामला
उत्तर प्रदेश के सीतापुर शहर में रजिस्ट्री ऑफिस के पास उस वक्त अफरा तफरी का माहौल बन गया। जब अचानक से बंदर एक बुजुर्ग का बैग छीनकर पेड़ पर भाग गया। फिर क्या था बुजुर्ग के संग साथ वाले उस बंदर के पीछे लग गए और बैग को हासिल करने की जुगत में लग गए।मामला जनपद सीतापुर के रजिस्ट्री ऑफिस का है जहां एक बुजुर्ग जमीन की रजिस्ट्री कराने आया था तभी उसका पैसों से भरा थैला लेकर बंदर रफूचक्कर हो गया और जाकर एक पेड़ पर बैठ गया। तभी वहां मौजूद लोग बंदर से थैला छीनने की जुगत में लग गए और अचंभे की बात तो तब हुई जब बंदर नोटों से भरे थैले से नोट निकालकर फाड़ फाड़ कर फेंक ने लगा तो वृद्धि के साथ आए लोग उन नोटों को बीनने लगे।
आपको बता दें कि बुजुर्ग का जो थैला बंदर चीन के भागा था। उसमें बताया गया कि 2 लाख रुपए थे। जिसमें से एक गड्डी नीचे गिर गई थी और दूसरी गड्डी से बंदर पैसे फाड़ फाड़ कर फेंक नहीं लगा जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आपको बता दें कि बंदर के हाथ में रही एक लाख की गड्डी में से बंदर ने लगभग 10 से ₹15 हजार रुपए फाड़ फाड़ कर उड़ा डालें।
गौरतलब है कि खैराबाद इलाके के कासिमपुर गांव निवासी भगवानदीन मंगलवार की दोपहर रजिस्ट्री ऑफिस में जमीन की रजिस्ट्री करने आए थे। वह बैनामा लेखक के पास बैठे थे और उनके पास दो लाख रुपये के नोटों से भरा थैला भी रखा था। इसी बीच अचानक बंदरों का झुंड आ गया जिसमें से एक बंदर ने भगवानदीन के पास रखा नोटों से भरा थैला उठा लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाए और बंदर को ललकारा तब तक वह नोटों से भरा थैला लेकर पेड़ पर चढ़ गया। वहां, मौजूद सभी लोग बंदर से नोटों भरा थैला वापस लेने की जुगत सोचने लगे। कोई कुछ कर पाता इससे पहले ही बंदर ने थैले से नोट निकाले और एक-एक कर फाड़ कर नीचे फेंकना शुरू कर दिया जिससे उस बुजुर्ग के साथ मौजूद लोग बंदर द्वारा की जा रही नोटों की बारिश से नोट बीनने लगे।