आवास के लिए दर-दर भटक रहे हैं पात्र लाभार्थी

आवास के लिए  दर-दर भटक रहे हैं पात्र लाभार्थी

बहराइच :- बाबागंज जहां एक और प्रदेश में होने वाले आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर है वही विकासखंड नवाबगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर सलारपुर में आवास आवंटन में बड़ी हेराफेरी का मामला सामने आया आपको बताते चलें की ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर सलारपुर ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष में आवंटित आवास में

बहराइच :- बाबागंज जहां एक और प्रदेश में होने वाले आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां जोरों पर है वही विकासखंड नवाबगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर सलारपुर में आवास आवंटन में बड़ी हेराफेरी का मामला सामने आया आपको बताते चलें की ग्राम पंचायत लक्ष्मणपुर सलारपुर ग्राम पंचायत में वित्तीय वर्ष में आवंटित आवास में प्रधान द्वारा अपात्रों को आवंटित किया आवास इसकी जानकारी जब ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीण भागे भागे प्रधान के पास पहुँचे तो प्रधान द्वारा बताया गया कि आप लोगों का आवास आया था पर ब्लॉक से कट गया है।ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत वीडियो से की गई।

लेकिन ब्लॉक से ग्रामीणों को बैरंग ही लौटा दिया गया।वहीं ग्रामीणों में सुनीत,माया देवी ,पंकज,सुल्ली, सरिता देवी, देवी,लक्ष्मी,कांति देवी,माला देवी,ललिता देवी, जानकी देवी,गुंजा ,कमल जीत ने बताया कि हम सभी लोगों का नाम पात्रता सूची में है फिर भी प्रधान व सेक्रेटरी द्वारा अपात्रो को आवास आवंटित कर दिया गया है।ग्रामीणों ने ये भी आरोप लगाया है कि प्रधान द्वारा आवास देने के बहाने छह माह पूर्व सभी लोगों से पांच पांच हजार रुपये आवास देने के बहाने ले लिया था।प्रधान द्वारा उस पैसे को भी मांगने पर जान माल की धमकी दे रहा है। वही इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी नवाबगंज से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ रहा।

रिपोर्टर-रईस

Also Read संगम नगरी में विश्वस्तरीय नेत्र जांच उपलब्ध कराने के लिए खुला ASG EYE HOSPITAL

Recent News

Follow Us