निकाली गई विशाल राम निधि समर्पण पदयात्रा

निकाली गई विशाल राम निधि समर्पण पदयात्रा

मुबारकपुर(आजमगढ़):- स्थानीय कस्बा मुबारकपुर मे मंगलवार को रामलीला मैदान रोडवेज से प्रभु मरीयादा पुरुरोस्तम् श्री राम कि मंदिर निर्माण कार्य हेतु राम निधि सर्मपण पद यात्रा नगर के सनातन धर्म प्रेमी बन्धुओं ने मंदिर निर्माण के स्वरूप का एक प्रतिकात्मक मंदिर सजाधजा कर एक विशाल शोभायात्रा का सखनाद किया जिसमें भगवान राम का प्रतिकात्मक रुप

मुबारकपुर(आजमगढ़):- स्थानीय कस्बा मुबारकपुर मे मंगलवार को रामलीला मैदान रोडवेज से प्रभु मरीयादा पुरुरोस्तम् श्री राम कि मंदिर निर्माण कार्य हेतु राम निधि सर्मपण पद यात्रा नगर के सनातन धर्म प्रेमी बन्धुओं ने मंदिर निर्माण के स्वरूप का एक प्रतिकात्मक मंदिर सजाधजा कर एक विशाल शोभायात्रा का सखनाद किया जिसमें भगवान राम का प्रतिकात्मक रुप के मंदिर, हाथी, घोडा, ऊट,मोटरसाइकिल, के साथ केसरिया रंग के झंडा के जयकारा जय श्री राम एक ही नारा जय श्री के उदध्घोष के साथ जय श्री राम जय श्री राम महिलाओं और पुरूषो, बच्चों के जय उद्घोष के साथ आगे हाथी घोडा एवं पुलिस प्रसाशन कि मुसतैदी के साथ पुरा नगर भम्रण नगरसंचालक विजय वर्मा,गोपाल जयसवाल नगर कारवां, बच्चू लाल जी,मनोज जयसवाल, जिला मंत्री विभा बरनवाल कि देख रेख मे यह शोभायात्रा निकाली गई जो रामलीला मैदान से चलकर रोडवेज, रामजानकी मंदिर, बडी ऐजेंटी,छोटी ऐजेंटी,नगरपालिका, शाह मुहम्मदपुर,कटरा, होता हुआ पुनः रामलीला मैदान मे समाप्त हुआ जय श्री राम के उदध्घोष से पुरा नगर केसरिया मय सहित राम धुनों मे तब्दील हो गया तो वहीं थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्रा देवेंद्र कुमार सिंह,लोकप्रिय चौकी प्रभारी कमलनयन दुबे सहित पुरा अमला शोभायात्रा को समापन कराने पर राहत कि सांस ली।

इस अवसर पर अमरेश जिला प्रचारक, जिला सघ चालक कामेश्वर जी,दुर्गविजय यादव ,लछ्मण मोर्या,विभा बरनवाल, मुन्नूलाल वर्मा, राहुल पान्डेय,विनोद सोनकर,राहुल, अनिल कुमार अग्रवाल अरूण कुमार, विघासागर,जवाहीर प्रजाति,बबलू मिश्रा आदि लोग शोभायात्रा मे शामिल थे।

रिपोर्ट : शैलेंद्र शर्मा

Recent News

Follow Us