
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री 2 दिन रहेंगे चित्रकूट
मानिकपुर :- प्रदेश के कबीना मंत्री व चित्रकूट के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी दो द्विवसीय मानिकपुर मे रहेगे । पोटोकाल के अनुसार 12 जनवरी को चित्रकूट के दौरे पर आएंगे प्रभारी मंत्री कार्यकर्ताओं से मिलेंगे कोर कमेटी की बैठक करेंगे साथ ही नगर में अंकित केसरवानी के प्रतिष्ठान पोस्ट ऑफिस के सामने कर्वी
मानिकपुर :- प्रदेश के कबीना मंत्री व चित्रकूट के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी दो द्विवसीय मानिकपुर मे रहेगे । पोटोकाल के अनुसार 12 जनवरी को चित्रकूट के दौरे पर आएंगे प्रभारी मंत्री कार्यकर्ताओं से मिलेंगे कोर कमेटी की बैठक करेंगे साथ ही नगर में अंकित केसरवानी के प्रतिष्ठान पोस्ट ऑफिस के सामने कर्वी और स्टेशन रोड अर्पित केसेवानी के प्रतिष्ठान व खोह में विकास पांडे के यहां एचवारा में पूर्व जिला महामंत्री तीरथ तिवारी के घर में तथा मानिकपुर में भारतीय जनता पार्टी के जिले के कोषाध्यक्ष महेश केसरवानी के घर पूर्व महामंत्री पुरुषोत्तम अग्रहरी के घर व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गतिविधि सह संयोजक राजेश पांडे जी के व महिला मोर्चा की कार्यकर्ता माया कोल के आवास तत्पश्चात धारकुंडी आश्रम जाएंगे । दूसरे दिन 13 जनवरी को मानिकपुर विकासखंड मे विकास कार्यो की समीक्षा बैठक करेंगे ।
रिपोर्ट :- शेषमणि गुप्ता