
अवैध रूप से तस्करी कर ले जा रहे घोड़े और खच्चरों को पकड़ा
बहराइच :- भारत के पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में भारत से अवैध रूप से नेपाल लाए जा रहे 10 घोड़ों और खच्चरों को वडा पुलिस ने अपने नियंत्रण में लिया है । वडा पुलिस प्रभारी डिल्ली खड़का के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने नेपालगंज में
बहराइच :- भारत के पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में भारत से अवैध रूप से नेपाल लाए जा रहे 10 घोड़ों और खच्चरों को वडा पुलिस ने अपने नियंत्रण में लिया है ।
वडा पुलिस प्रभारी डिल्ली खड़का के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने नेपालगंज में बुलबुली के पीछे से घोड़े और खच्चर को नियंत्रण में ले लिया है। नियंत्रण में लिए गए घोड़े और खच्चर की कीमत 250,000 रुपये आंकी गई है।
वडा पुलिस कार्यालय के प्रभारी डिल्ली खडका ने बताया कि तस्कर पुलिस को देखकर घोड़े और खच्चर को छोड़ कर भाग गए। खड़का ने कहा कि घोड़ों और खच्चरों को आवश्यक कार्रवाई के लिए नेपालगंज सीमा शुल्क कार्यालय को सौंप दिया गया है।
रिपोर्ट- रईस