
सात जगह हुआ कोविड टीकाकरण का फाईनल ड्राई रन, 16 से वैक्सीनेशन
चित्रकूट :- संयुक्त जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर, मानिकपुर, शिवरामपुर, मऊ, पहाड़ी और रामनगर में कोविड टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 180 हेल्थ केयर वर्कर्स के साथ फाईनल ड्राई रन चलाया । सीएमओ ने बताया कि 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू होगा। संयुक्त जिला अस्पताल सोनेपुर में सीएमओ खुद फाइनल ड्राई रन मे शामिल हुए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार यादव ने
चित्रकूट :- संयुक्त जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर, मानिकपुर, शिवरामपुर, मऊ, पहाड़ी और रामनगर में कोविड टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को 180 हेल्थ केयर वर्कर्स के साथ फाईनल ड्राई रन चलाया । सीएमओ ने बताया कि 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू होगा। संयुक्त जिला अस्पताल सोनेपुर में सीएमओ खुद फाइनल ड्राई रन मे शामिल हुए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार यादव ने बताया कि संयुक्त जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर, मऊ, रामनगर, पहाड़ी, राजापुर और शिवरामपुर सहित सात स्थानों पर कुल 180 स्वास्थ्य कर्मियों के फाईनल ड्राई रन किया गया।
उन्होंने बताया कि फाईनल ड्राई रन एक प्रकार से वैक्सीनेशन से पूर्व की सभी प्रकार कि तैयारियो को अंतिम रूप देने का प्रयास है। अब किसी प्रकार की चूक की कोई गुंजाइश नहीं बची है। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोरोना टीकाकरण के फाइनल ड्राई रन में सबसे पहले चुनिंदा लोगों को उनकी आईडी चेक करते हुए प्रवेश दिया गया फिर उन्हें वेटिंग रूम में इंतजार करने के बाद हैंड वाशिंग करके टीकाकरण कक्ष में दाखिल कराया गया। टीकाकरण के बाद उन्हें निगरानी कक्ष में 30 मिनट तक रोकने का पूर्वाभ्यास कराया गया। सीएमओ ने बताया कि 16 जनवरी को टीकाकरण शुरू होगा। टीकाकरण के पहले दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर में 53, रामनगर में 100 जिला अस्पताल व अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो पर 200-200 स्वास्थ्य कर्मियों को प्रतीकात्मक रूप में टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि वह खुद आज इस फाइनल ड्राई रन में शामिल हुए।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ मुकेश पहाड़ी ने बताया कि फाईनल ड्राई रन चयनित स्वास्थ्य इकाइयों में जिला अस्प्ताल व चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो दो सत्र सहित कुल 10 सत्रों में 150 हेल्थ केयर वर्कर्स के साथ फाइनल ड्राई रन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजापुर और राम नगर एक एक सत्र सहित कुल 30 हेल्थ केयर वर्कर्स के साथ फाइनल ड्राई रन किया गया। इस प्रकार कुल 180 स्वास्थ्य कर्मियों के फाईनल ड्राई रन किया गया। उन्होंने बताया कि ड्राई रन का उद्देश्य वैक्सीनेशन के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को पूरी तरह तैयार करना है। बताया कि पहले चरण में कुल 3056 स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण होगा।
इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरके गुप्ता,डीपीएम आर के करवरिया, डॉ राजीव पाल, डॉ बीएस द्विवेदी, अमित सिंह, यूनीसेफ के डीएमसी राहुल कुलश्रेष्ठ, टीएसयू के कपिल श्रीवास्तव, वीसीसीएम कुसुम श्रीवास्तव सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मैजूद रहे।
रिपोर्ट :- शेषमणि गुप्ता