पुलिस ने किया दर्जनों वाहनों का चालान

पुलिस ने  किया दर्जनों वाहनों का चालान

रूपईडीहा(बहराइच)। स्थानीय पुलिस के द्वारा रविवार को चकिया रोड चौराहा पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके तहत वाहनों की जांच की गई। जिन वाहन चालकों के पास वाहन के पेपर, इंश्योरेंस, हेलमेट नहीं थे उन्हें ऑनलाइन जुर्माना करते हुए गाड़ी के पेपर दुरुस्त रखने व हेलमेट लगाकर चलने की हिदायत भी दी । उपनिरीक्षक

रूपईडीहा(बहराइच)। स्थानीय पुलिस के द्वारा रविवार को चकिया रोड चौराहा पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इसके तहत वाहनों की जांच की गई। जिन वाहन चालकों के पास वाहन के पेपर, इंश्योरेंस, हेलमेट नहीं थे उन्हें ऑनलाइन जुर्माना करते हुए गाड़ी के पेपर दुरुस्त रखने व हेलमेट लगाकर चलने की हिदायत भी दी । उपनिरीक्षक हरीश सिंह की अगुवाई में आरक्षी अरविंद के सहयोग से पुलिस ने अभियान चलाया।

उपनिरीक्षक हरीश सिंह ने बताया कि क्षेत्र में विशेष अभियान चलाते हुए जहां वाहनों की चेकिंग की गई तथा जो वाहन चालक नियमों का उल्लंघन कर रहे थे, उनके चालान काटे गए। वाहनों की चेकिंग के दौरान चालकों में न केवल हड़कंप मचा हुआ था चकिया रोड चौराहे पर चेकिंग कर रहे यातायात में तैनात उप निरीक्षक हरीश सिंह ने यह भी कहा कि वाहनों की चेकिंग का कार्य जहां रूटीन का कार्य है, वहीं यह वाहन चालकों के साथ आम लोगों के बचाव के लिए ही चलाया जाता है। जब भी वाहन लेकर घर से बाहर निकलें तो न केवल संबंधित वाहन के सभी कागजात साथ होने चाहिए, बल्कि हेलमेट भी पहना होना चाहिए।

रिपोर्ट -रईस

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

Recent News

Follow Us