अवैध मादक पदार्थ के साथ तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

अवैध मादक पदार्थ के साथ तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे

आजमगढ़ :- पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर सिंह के निर्देशन पर जनपद भर में अपराधियों के विरूद्ध लगातार चालाये जा रहे। अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पवई मय हमराह द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग मे दिनांक-08.01.2021 को कस्बा पवई बाजार में मौजूदगी के

आजमगढ़ :- पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर सिंह के निर्देशन पर जनपद भर में अपराधियों के विरूद्ध लगातार चालाये जा रहे। अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी फूलपुर के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पवई मय हमराह द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग मे दिनांक-08.01.2021 को कस्बा पवई बाजार में मौजूदगी के दौरान द्धितीय स्वाट टीम प्रभारी उ.नि. बृजेश सिंह मय हमराह के साथ इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के उद्देश्य से कस्बा पवई से अपने-अपने वाहन से प्रस्थान होकर सुल्तानपुर गांव के पास लखनऊ बलिया हाइवे मार्ग जो निर्माणाधीन है।

पास से खण्डौरा मार्ग की तरफ जा रहे थे कि खण्डौरा से काफी पहले सूनसान सड़क पर एक व्यक्ति गाड़ी की रोशनी में मोटरसाईकिल खडाकर उसपर बैठा हुआ दिखायी दिया कि हम पुलिस वालों की गाड़ी की नीली बत्ती को देखकर मो.सा. पर बैठा व्यक्ति अपनी मो.सा. को चालू कर भागने का प्रयास किया संदेह होने पर पुलिस टीम अपनी-अपनी गाड़ी को और तेजी से चलाते हुए जैसे ही नजदीक पहुंचे तो मो.सा. चालक हम पुलिस वालों को अपने पास आता देख मो.सा. छोड़कर अर्धनिर्मित हाइवे की तरफ भागने का असफल प्रयास किया कि हम पुलिसवाले अपनीदृअपनी गाड़ी से जल्दी से उतरकर दबिश देकर समय करीब 09ः40 बजे पकड़ लिया गया पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम राजमन यादव पुत्र स्व. विदेशी यादव निवासी ग्राम इमादपुर थाना बसखारी जिला अम्बेडकरनगर बताया।

पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि में उडिसा के गांजा मंगवाया हूं जो अम्बेडकर नगर व्यापारीयो को बेचने के लिये ले जाने के फिराक मे था। जिसकी तलाशी लिया गया तो उसके कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।

जिसके पश्चात पकडे गये व्यक्ति के निशादेही पर प्लास्टिक के 47 बोरियो मे नाजायज गाजा होना बताने पर पकडे गये व्यक्ति के सहमति से सक्षम मजिस्ट्रेट व राजपत्रित अधीकारी लालागंज/फूलपुर आजमगढ के समक्ष बरामद नाजायज गांजा का माप तौल किया गया तो 16 कुन्तल 45 किलो ग्राम नाजायज गांजा व बरामद मोटर साईकिल की डिग्गी से 3,00,000/-(तीन लाख रुपया नकद मात्र) बरामद हुआ।

अभियुक्त का नाम-पता
राजमन यादव पुत्र स्व. विदेशी यादव निवासी ग्राम इमादपुर थाना बसखारी जिला अम्बेडकरनगर।

रिपोर्ट : शैलेंद्र शर्मा

Recent News

Follow Us