
ट्रक की चपेट में आए बाइक सवार, दो की मौत
सोनभद्र :- जिले के जाने,माने नाम से किलर रोड शक्तिनगर थाना छेत्र के RTO बैरियर के समीप शक्तिनगर-वाराणसी मुख्य मार्ग पर आज शाम 5 बजे बाइक सवार तीन व्यक्ति ट्रक की चपेट में आने से हुआ बड़ा हादसा तीनों गंभीर युवक को पास के NTPC अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने दो गंभीर
सोनभद्र :- जिले के जाने,माने नाम से किलर रोड शक्तिनगर थाना छेत्र के RTO बैरियर के समीप शक्तिनगर-वाराणसी मुख्य मार्ग पर आज शाम 5 बजे बाइक सवार तीन व्यक्ति ट्रक की चपेट में आने से हुआ बड़ा हादसा तीनों गंभीर युवक को पास के NTPC अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने दो गंभीर रूप से घायल युवक को मृत घोषित कर दिया, पूरे घटना क्रम में सड़क निर्माण कर रही गावर कॉम्पनि ने जगह, जगह गड्ढे खोद कर छोड़ देना और कोयला ट्रांसपोर्टिंग के वजह से रोड पर कचड़ा साफ नही करवाना और पानी छिड़काव करने से सड़क पर पूरी तरीके से फिसलन जैसी स्थिति होने के कारण आए दिन हो रहे हादसे में आज बाइक सवार तीन युवक गिरे जिसके बाद पीछे से आ रहे गिट्टी लदी ट्रक जिसका नंबर UP 65 ET 1123 की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए और दो की मौत हो गयी। पूरे घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतक दीपक तिवारी उम्र 22 वर्ष पुत्र वेदनाथ तिवारी व सुधीर गिरी उम्र 23 वर्ष पत्र उपेन्द्र गिरी दोनों मृतक व्यक्ति शक्तिनगर थाना छेत्र दुद्दीचुआ निवासी है। तीसरा व्यक्ति जिसका अनिल बिंद उर्फ गणेश वर्ष 21साल पुत्र राजेश कुमार बिंद जो शक्तिनगर दुद्दीचुआ का बताया जा रहा है।
रिपोर्ट – सुमित कुमार