ABP NEWS की ‘फर्जी खबर’ का शिकार बनी प्रयागराज पुलिस

ABP NEWS की ‘फर्जी खबर’ का शिकार बनी प्रयागराज पुलिस

नैनी। जल्द खबर देने और सबसे पहले ब्रेकिंग देने के दबाव में कई बार मीडिया में गलत खबरों को बिना पुष्टि के चला दिया जाता है। लेकिन सोशल मीडिया के चलन में आने के बाद से अधिकतर लोग वायरल फोटो व वीडियों के आधार पर ही कहानी लिखकर खबर बना देते है। ऐसे ही एक

नैनी। जल्द खबर देने और सबसे पहले ब्रेकिंग देने के दबाव में कई बार मीडिया में गलत खबरों को बिना पुष्टि के चला दिया जाता है। लेकिन सोशल मीडिया के चलन में आने के बाद से अधिकतर लोग वायरल फोटो व वीडियों के आधार पर ही कहानी लिखकर खबर बना देते है।

ऐसे ही एक खबर का शिकार प्रयागराज पुलिस को होना पड़ा है। दरअसल जिले के नैनी में प्रयागराज पुलिस के ​डीएसपी व्यापारियों के साथ मीटिंग कर रहे थे, इसी दौरान पेशे के मोची एक व्यक्ति को बुला कर उनके जूते में पॉलिश करवाई जा रही थी, तभी किसी ने फोटो क्लिक कर इंटरनेट पर वायरल की कर दी। और फोटो के आधार पर एबीपी न्यूज ने खबर भी प्रकाशित कर दी। सबसे आश्चर्य की बात यह है कि खबर को बिना पुलिस अधिकारी के वर्जन की ही प्रकाशित किया गया।

पुलिस के संज्ञान में मामला आने पर विभाग ने खबर का खंडन करते कहा कि ‘जूते में पॉलिश कर रहा व्यक्ति पेशे से मोची है, जोकि रुपये लेकरजूते में पॉलिश करता ​है।इंटरनेट पर फर्जी खबरों को न फैलाये।’

Also Read यातायात माह में ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से ASG EYE HOSPITALS की टीम ने किया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Recent News

Follow Us