
लखनऊ : बैट्री फटने से लगी आग, 5 को बचाया गया
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के कैसरबाग इलाके में आज सुबह इन्वटर की बैट्री फटने से घर में लगी आग में फंसे एक परिवार के पांच सदस्यों को समय रहते पुलिस ने बचा लिया। पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मकबूलगंज पुलिस चौकी के पास तीरथलाल के तीसरे माले पर जय
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के कैसरबाग इलाके में आज सुबह इन्वटर की बैट्री फटने से घर में लगी आग में फंसे एक परिवार के पांच सदस्यों को समय रहते पुलिस ने बचा लिया।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मकबूलगंज पुलिस चौकी के पास तीरथलाल के तीसरे माले पर जय प्रकाश गुप्ता का परिवार रहता है। शनिवार सुबह मकान में रखे इन्वटर की बैट्री अचानक फट गई और वहां रखे गत्ते में आग लग गई। देखते ही देखते मकान में धुंआ भर गया और कमरे में मौजूद दम्पति और तीन बच्चे फंस गये।
उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्याो के आग फंसे होने की सूचना पर कैसरबाग थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद प्रकाश शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दम्पति और तीन बच्चों को सकुश्ल बाहर निकलवाया। बाद में उन्हें उपचार के लिए सिविल अस्प्ताल भेज दिया। आग से हुए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है।
वार्ता