
डी-11 गैंग के माफिया के घर पर चली जेसीबी, प्रशासन ने किया घर जमींदोज
आजमगढ़। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या के मामले में नाम आने के बाद प्रशासन ने आजमगढ़ निवासी डी-11 गैंग के माफिया धु्रव सिंह उर्फ कुंटू सिंह के उपर बड़ी कार्रवाई करते हुए जीयनपुर कस्बे में स्थित तीन मंजिला मकान को ध्वत करा दिया। इस कार्रवाई के दौरान जिले
आजमगढ़। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या के मामले में नाम आने के बाद प्रशासन ने आजमगढ़ निवासी डी-11 गैंग के माफिया धु्रव सिंह उर्फ कुंटू सिंह के उपर बड़ी कार्रवाई करते हुए जीयनपुर कस्बे में स्थित तीन मंजिला मकान को ध्वत करा दिया। इस कार्रवाई के दौरान जिले के आला अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर डटे रहे। इससे पहले प्रशासन ने माफिया कंुंटू सिंह के करीब दस करोड़ रूपये का कालेज, भूमि आदि जप्त कर चुकी है।
बतातें चलें कि लखनऊ में मोहम्मदाबाद गोहना के पूर्व ब्लाक प्रमुख, गैंगेस्टर अजीत सिंह की हत्या कर दी गयी थी। इस हत्याकांड में आजमगढ़ जेल में बंद डी-11 गैंग के माफिया धु्रव सिंह उर्फ कुंटू सिंह का नाम सामने आया। जिसके बाद गुरूवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह के साथ भारी पुलिस बल जीयनपुर कोतवाली के जीयनपुर नगर पंचायत में पहुंचा। जहां माफिया धु्रव सिंह उर्फ कुंटू सिंह के तीन मंजिला मकान पर जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया। इस पूरी कार्रवाई के दौरान आला अधिकारी मौके पर जमे हुए है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि माफिया धु्रव कुमार सिंह उर्फ कुंटू का मकान अवैध रूप से नगर पंचायत में बनाया गया था। जिसे आज ध्वतिकरण की कार्रवाई की जा रही है। शांति व्यवस्था खराब न हो इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बल के साथ अन्य अधिकारी मौके पर लगाये गये है।
रिपोर्ट :- शैलेंद्र शर्मा