
बदायूं रेप की घटना को लेकर आम आदमी पार्टी ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
आजमगढ़ ।। उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में महिला के साथ हुए गैंगरेप एवं हैवानियत को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर आरोपियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने की मांग की। इसके साथ ही एडीएम प्रशासन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन प्रेषित किया। आम
आजमगढ़ ।। उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में महिला के साथ हुए गैंगरेप एवं हैवानियत को लेकर बुधवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर आरोपियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने की मांग की। इसके साथ ही एडीएम प्रशासन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को एक ज्ञापन प्रेषित किया।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रविंदर यादव ने बताया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। प्रदेश सरकार अपराध पर अंकुश लगाने में पूरी तरह फेल है। प्रदेश की पुलिस आम लोगों की सुरक्षा करने के के बजाय विपक्षियों की आवाज को दबाने में लगी हुई है । उन्होंने कहा कि बदायूं जनपद में महिला के साथ जो हैवानियत की गई। उसे पूरा देश आज शर्मसार हो गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को इस मामले में उच्च स्तरीय जांच टीम का गठन कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए। वही आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव इसरार अहमद ने प्रदेश सरकार पर महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराध पर अंकुश न लगा पाने का आरोप लगाया।
इस मौके पर मो. नुरूज्जमा, आकाश राजभर, गौरव यादव,उमेश यादव,तनवीर रिज़वी,तफसीर आलम,अन्नू राय,अतुल यादव और जुनेत आजमी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : शैलेंद्र शर्मा