साईबर सैल अपराधियों पर चला पुलिस का चाबुक

साईबर सैल अपराधियों पर चला पुलिस का चाबुक

हाथरस :- थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व साईबर सैल की संयुक्त कार्यवाही में फर्जी बीमा कर ऋण दिलाने के नाम पर धोखाधडी कर रुपये ऐंठने वाले सक्रिय गिरोह के 04 सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से 8 मोबाइल फोन, एक लैपटाप , 4 ए0टी0एम0 कार्ड, 12 आधार कार्ड, 03 पैन कार्ड, 02 डीएल व 3150 रुपये नगद

हाथरस :- थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व साईबर सैल की संयुक्त कार्यवाही में फर्जी बीमा कर ऋण दिलाने के नाम पर धोखाधडी कर रुपये ऐंठने वाले सक्रिय गिरोह के 04 सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से 8 मोबाइल फोन, एक लैपटाप , 4 ए0टी0एम0 कार्ड, 12 आधार कार्ड, 03 पैन कार्ड, 02 डीएल व 3150 रुपये नगद बरामद ।

अवगत कराना है कि दिनांक 07.01.21 को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री विनीत जायसवाल के आदेशानुसार साईबर अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के कुशल नेतृत्व में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व साईबर सैल की संयुक्त कार्यवाही में फर्जी बामा कर ऋण दिलाने के नाम पर धोखाधडी कर फाइल चार्ज, कमीशन, एग्रीमेन्ट आदि के नाम पर अलग अलग बैंक खातो में रुपये डलवाकर रुपये ऐठने वाले सक्रिय गिरोह के चार सदस्यो को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । जिनके कब्जे से 8 मोबाइल फोन, एक लैपटाप , 4 ए0टी0एम0 कार्ड, 12 आधार कार्ड, 03 पैन कार्ड, 02 डीएल व 3150 रुपये नगद बरामद किये है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना हाथरस जंक्शन पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
ज्ञात हो कि दिनांक 28.08.2020 को वादी श्री वीरेन्द्र कुमार पुत्र रामस्वरुप निवासी नगला केशों थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस से बीमा कराने तथा बीमा पूरा होने का आश्वासन देकर धोखाधडी कर प्रार्थी से करीब 5 लाख रुपये ऐंठ लिये गये थे । जिसके सम्बन्ध में वादी श्री वीरेन्द्र कुमार उपरोक्त की तहरीर पर थाना हाथरस जंक्शन पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा तत्काल अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक हाथरस जंक्शन व साईबर सैल को निर्देशित किया गया था ।

पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तो से पूछताछ की गयी तो बताया कि हम लोग पहले प्रतिष्ठित बीमा कम्पनियो में काम करते थे तथा उन्ही कम्पनियो के डाटा से हम लोग लोगो को फर्जी मोबाइल नम्बर से फोन मिलाकर बीमा कराने का आश्वासन देकर या उनके बीमा पूरा होने का आश्वासन देकर और उनको 1 लाख से 25 लाख तक का ऋण दिलाने को कह कर धोखाधडी कर फाइल चार्ज, कमीशन, एग्रीमेन्ट आदि के नाम पर अलग अलग बैंक खातो में रुपये डलवाकर रुपये ऐंठते है । अभियुक्तों से और विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त गण के नाम व पता
1. अंकित कुमार प्रजापति पुत्र शादीराम निवासी ढायकी थाना नकुड जनपद सहारनपुर
2. मनीष अरौरा पुत्र विजय कुमार अरौरा नि0 मकान न0 8 A/54 गीता कालौनी थाना गीता कालौनी न्यू दिल्ली
3. बरुण शर्मा पुत्र वीरेश चन्द्र शर्मा निवासी मौ0 जहांगीराबाद सहसवान थाना सहसवान बदायूं
4. प्रवीन रंजन श्रीवास्तव पुत्र शशीभूषण श्रीवास्तव निवासी ग्राम व पोस्ट दरमाहा थाना केशरिया जनपद पूर्वी चम्पारन विहार

बरामदगी
1) 8 मोबाइल फोन (विभिन्न कम्पनी)
2) एक लैपटाप
3) 4 ए0टी0एम0 कार्ड (विभिन्न बैंक)
4) 12 आधार कार्ड
5) 03 पैन कार्ड
6) 02 डीएल
7) 3150/- रुपये नगद



रिपोर्ट अजय कुमार

Recent News

Follow Us