
ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार लाइनमैन की मौत
आजमगढ़ । अहरौला थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव के समीप मंगलवार की रात टेलर की चपेट में आने से बाइक सवार लाइनमैन की मौत हो गई। अहरौला थाना क्षेत्र के ग्राम बस्ती भुजबल निवासी संतोष मिश्रा पुत्र गुलाब मिश्रा उम्र 38 वर्ष आज दिन मंगलवार की रात 8:00 बजे विद्युत स्टेशन रेडहा से अपने घर
आजमगढ़ । अहरौला थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव के समीप मंगलवार की रात टेलर की चपेट में आने से बाइक सवार लाइनमैन की मौत हो गई।
अहरौला थाना क्षेत्र के ग्राम बस्ती भुजबल निवासी संतोष मिश्रा पुत्र गुलाब मिश्रा उम्र 38 वर्ष आज दिन मंगलवार की रात 8:00 बजे विद्युत स्टेशन रेडहा से अपने घर के लिए बाइक से भोजन करने जा रहा था कि रास्ते में अहरौला अंबारी रोड पर हमीदपुर गांव के पास रोड के किनारे खड़ी गन्ना लादकर ट्रेलर मैं सामने से आ रहे ट्रक की रोशनी के कारण बाइक सहित ट्रेलर में घुस गए जिसमें सर में गंभीर चोट लग जाने के कारण वह चोटिल हो गए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला ले जाया गया जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया रास्ते में ले जाते समय उनकी मौत हो गई संतोष मिश्रा पावर स्टेशन रेडहा पर संविदा कर्मी के पद पर तैनात थे और आज की रात उनकी पावर स्टेशन पर ड्यूटी थी।
रिपोर्ट : शैलेंद्र शर्मा