
प्रेमी से शादी न होने पर प्रेमिका ने जहर खाकर की खुदकुशी की कोशिश
कानपुर देहात : प्यार जब किसी से हो जाए तो अच्छा बुरा नहीं समझ। कहते हैं कि प्यार अंधा होता है। प्यार करने वाले को कुछ सही और कुछ गलत नहीं लगता। हर हाल में प्यार पाने की कोशिश भी की जाती है। प्यार के मामले को लेकर इतिहास गवाह रहा है। ताजा मामला कानपुर
कानपुर देहात : प्यार जब किसी से हो जाए तो अच्छा बुरा नहीं समझ। कहते हैं कि प्यार अंधा होता है। प्यार करने वाले को कुछ सही और कुछ गलत नहीं लगता। हर हाल में प्यार पाने की कोशिश भी की जाती है। प्यार के मामले को लेकर इतिहास गवाह रहा है।
ताजा मामला कानपुर देहात से सामने आया है। जहां नाबालिक युवती अपने ही गांव के एक युवक से प्रेम करती थी। लेकिन प्रेमी की शादी जब और कहीं हो गई तो इस से युवती ने गुस्सा होकर जहर खा लिया। जब जहर खाने की बात युवती के परिजनों को पता चली तो परिजन उसे आनन-फानन में सीएससी ले गए। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। आपको बता दें यह घटना कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के अनतपुर धौकल गांव की है।
#kanpurdehatpolice थाना मंगलपुर के ग्राम अनतपुर धौकलपुर में युवती के द्वारा जहरीला पदार्थ खा लेने के सम्बंध में क्षेत्राधिकारी द्वारा दी गयी बाईट। @Uppolice pic.twitter.com/wHX2eX6Q9n
— Kanpur Dehat Police (@kanpurdehatpol) January 5, 2021
घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी ने बताया कि युवती गांव में ही रहने वाले एक युवक से प्रेम करती थी और उससे शादी करना चाहती थी लेकिन जब युवक की शादी कुछ दिन पहले कहीं और हो गई जिससे क्षुब्ध होकर युवती ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की फिलहाल युवती के हालात अभी सामान्य है। फ़िलहाल क्षेत्राधिकारी ने कहा है कि अगर घर वालों की तरफ से इस संबंध में कोई तहरीर दी जाएगी तो उस पर कार्यवाही होगी।