प्रेमी से शादी न होने पर प्रेमिका ने जहर खाकर की खुदकुशी की कोशिश

प्रेमी से शादी न होने पर प्रेमिका ने जहर खाकर की खुदकुशी की कोशिश

कानपुर देहात : प्यार जब किसी से हो जाए तो अच्छा बुरा नहीं समझ। कहते हैं कि प्यार अंधा होता है। प्यार करने वाले को कुछ सही और कुछ गलत नहीं लगता। हर हाल में प्यार पाने की कोशिश भी की जाती है। प्यार के मामले को लेकर इतिहास गवाह रहा है। ताजा मामला कानपुर

कानपुर देहात : प्यार जब किसी से हो जाए तो अच्छा बुरा नहीं समझ। कहते हैं कि प्यार अंधा होता है। प्यार करने वाले को कुछ सही और कुछ गलत नहीं लगता। हर हाल में प्यार पाने की कोशिश भी की जाती है। प्यार के मामले को लेकर इतिहास गवाह रहा है।


ताजा मामला कानपुर देहात से सामने आया है। जहां नाबालिक युवती अपने ही गांव के एक युवक से प्रेम करती थी। लेकिन प्रेमी की शादी जब और कहीं हो गई तो इस से युवती ने गुस्सा होकर जहर खा लिया। जब जहर खाने की बात युवती के परिजनों को पता चली तो परिजन उसे आनन-फानन में सीएससी ले गए। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। आपको बता दें यह घटना कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के अनतपुर धौकल गांव की है।

घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी ने बताया कि युवती गांव में ही रहने वाले एक युवक से प्रेम करती थी और उससे शादी करना चाहती थी लेकिन जब युवक की शादी कुछ दिन पहले कहीं और हो गई जिससे क्षुब्ध होकर युवती ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की फिलहाल युवती के हालात अभी सामान्य है। फ़िलहाल क्षेत्राधिकारी ने कहा है कि अगर घर वालों की तरफ से इस संबंध में कोई तहरीर दी जाएगी तो उस पर कार्यवाही होगी।

Recent News

Follow Us