तीर्थयात्रियों से भरी बोलेरो में ट्रक ने मारी भीषण टक्कर , 5 की मौत

तीर्थयात्रियों से भरी बोलेरो में ट्रक ने मारी भीषण टक्कर , 5 की मौत

हाथरस :- तेज रफ्तार का कहर प्रतिदिन किसी न किसी के लिए काल बन कर सामने आता है।ताजा मामला उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद का है जहां पर रफ्तार के कहर ने 5 लोगों की जिंदगी तबाह कर दी। हाथरस में राजस्थान के अलवर से सोरों जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बोलेरो में अनियंत्रित ट्रक

हाथरस :- तेज रफ्तार का कहर प्रतिदिन किसी न किसी के लिए काल बन कर सामने आता है।ताजा मामला उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद का है जहां पर रफ्तार के कहर ने 5 लोगों की जिंदगी तबाह कर दी। हाथरस में राजस्थान के अलवर से सोरों जा रही तीर्थयात्रियों से भरी बोलेरो में अनियंत्रित ट्रक ने भीषण टक्कर मार दी यह हादसा कासगंज रोड पर नगला जलाल बिजली घर के सामने हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही 5 लोगों की मृत्यु हो गई। घटना सोमवार रात्रि लगभग 10:30 बजे की बताई जा रही है।


मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि अलवर निवासी 9 लोग सोरों गंगाजी जा रहे थे। रात्रि लगभग 10:30 बजे कासगंज की तरफ से आ रहे अनियंत्रित तेज रफ्तार सब्जी से भरे ट्रक ने बोलेरो को अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह बोलेरो के ऊपर से जा चढ़ा। जिससे मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन किया और आनन-फानन में क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया गया और घायलों को अस्पताल भिजवाया गया व मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

Recent News

Follow Us