पुलिस ने भारी मात्रा में तस्करी का सामान किया बरामद

पुलिस ने भारी मात्रा में तस्करी का सामान किया बरामद

रूपईडीहा(बहराइच)। रूपईडीहा थाने की पुलिस ने तस्करी के खेप के साथ दो अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता हासिल की है । सोमवार को पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच व क्षेत्राधिकारी नानपारा जनपद बहराइच के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना रुपईडीहा के कुशल नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 हरीश सिंह हमराही कांस्टेबल मनोज कुमार गौड़ कांस्टेबल प्रमोद

रूपईडीहा(बहराइच)। रूपईडीहा थाने की पुलिस ने तस्करी के खेप के साथ दो अभियुक्तों को पकड़ने में सफलता हासिल की है । सोमवार को पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच व क्षेत्राधिकारी नानपारा जनपद बहराइच के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना रुपईडीहा के कुशल नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 हरीश सिंह हमराही कांस्टेबल मनोज कुमार गौड़ कांस्टेबल प्रमोद कुमार वर्मा कांस्टेबल विजेंद्र कुमार गुप्ता के साथ देखभाल क्षेत्र व रोकथाम जुर्म जरायम जरिए सूचना के आधार पर ग्राम निंविया भारत नेपाल सीमा के पास आम की बाग से 2 नफर अभियुक्त सादाब पुत्र भूरे निवासी गोडियन टोला थाना रूपईडीहा बहराइच और सफीक पुत्र सहीद निवासी सुजौली बाबा कुट्टी थाना रूपईडीहा बहराइच के पास से दो बोरी में कुल 116 किलो छुहारा और 20 किलो किशमिश 2 गात्तो में और भिब्बिन प्रकार के मोटर पार्ट्स और एक अदद मोबाइल ओप्पो कम्पनी का और एक अदद मोटसाइकिल डिस्कवर कंपनी बजाज का कीमती करीब 2,00600 के साथ पुलिस हिरासत में लिया गया । उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर आईपीसी की धारावों में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस अभिरक्षा में माननीय सदर न्यायालय बहराइच रवाना किया गया।

रिपोर्टर-रईस

Recent News

Follow Us