
युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप
हाथरस : हाथरस जनपद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रविवार सुबह करीब 7:00 बजे जनपद के हसायन थाना क्षेत्र में शव मिलने की सूचना मिली। घटना की जानकारी मिलते ही हासायन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामला हाथरस जनपद के बस्तोई गांव
हाथरस : हाथरस जनपद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रविवार सुबह करीब 7:00 बजे जनपद के हसायन थाना क्षेत्र में शव मिलने की सूचना मिली। घटना की जानकारी मिलते ही हासायन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामला हाथरस जनपद के बस्तोई गांव का है। शव की शिनाख्त महाराज उर्फ छोटेलाल पुत्र खेम सिंह निवासी कनकपुर थाना अकाराबाद जनपद अलीगढ के रुप में हुई ।
मृतक के परिजनो को सूचना सूचित कर बुलाया गया । फील्ड यूनिट एवं डॉग स्कवाएड की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर किया गया । मृतक के परिजन की लिखित तहरीर के आधार पर थाना हसायन पर सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया है । पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
रिपोर्ट : अजय कुमार