
मासूम के साथ गलत काम करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हाथरस : थाना चन्दपा क्षेत्र की निवासी महिला द्वारा थाने पर तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि आज समय करीब शाम 6:00 बजे गांव का ही एक व्यक्ति वीरेंद्र पुत्र प्रेमपाल मेरी पुत्री उम्र डेढ़ वर्ष को खिलाने के बहाने ले गया था । कुछ समय बाद जब वह वापस नही आया तो मैने
हाथरस : थाना चन्दपा क्षेत्र की निवासी महिला द्वारा थाने पर तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि आज समय करीब शाम 6:00 बजे गांव का ही एक व्यक्ति वीरेंद्र पुत्र प्रेमपाल मेरी पुत्री उम्र डेढ़ वर्ष को खिलाने के बहाने ले गया था । कुछ समय बाद जब वह वापस नही आया तो मैने अपने परिवार वालो के साथ मिलकर अपनी पुत्री की तलाश की, तो उपरोक्त वीरेंद्र सामने से आ रहा था। जब मैने अपनी पुत्री को उससे लिया तो ज्ञात हुआ कि उसके साथ गलत काम किया गया है । महिला द्वारा प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चन्दपा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए बच्ची को मेडिकल परीक्षण हेतु अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस द्वारा तत्काल टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए नामजद आरोपी वीरेंद्र जाटव पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम भटेला थाना चंदपा उम्र 26 वर्ष को हिरासत में लिया गया। पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है ।
रिपोर्ट : अजय कुमार