
स्थानीय पुलिस व सशस्त्र सीमा बल के संयुक्त टीम ने स्मैक के साथ एक तस्कर किया गिरफ्तार
रूपईडीहा(बहराइच) । स्थानीय पुलिस व सशस्त्र सीमा बल के संयुक्त टीम ने बुधवार को 107 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र की देखभाल,रात्रि गश्त व तलाश आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के परिपेक्ष्य में रुपईडीहा
रूपईडीहा(बहराइच) । स्थानीय पुलिस व सशस्त्र सीमा बल के संयुक्त टीम ने बुधवार को 107 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । रुपईडीहा थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र की देखभाल,रात्रि गश्त व तलाश आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के परिपेक्ष्य में रुपईडीहा पुलिस के उप निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह मय हमराह हेड कांस्टेबल कन्हैया लाल दुबे, कांस्टेबल लक्ष्मण कुमार के साथ एसएसबी गश्ती दल के सहायक उपनिरीक्षक मदन सिंह, मुख्य आरक्षी मंजूर अहमद व प्रवीन डोकारे के साथ संयुक्त रुप से रात्रि गश्त चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु में सीमांत पी जी कॉलेज तिराहे के पास से अभियुक्त हिमाल कुमार हमाल पुत्र रत्न बहादुर हमाल निवासी वार्ड नंबर 1 धम्बोजी नेपालगंज नेपाल को 107 ग्राम नाजायज स्मैक के साथ हिरासत में लिया गया ।
पकड़े गए स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत 1 करोड़ 7 लाख रूपए आंकी गई है जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त को माननीय सदर न्यायालय बहराइच रवाना किया गया ।
रिपोर्ट : रईस