सदन में उठायेंगे सपा नेताओं के अपमान का मुद्दा-रामगोविन्द

सदन में उठायेंगे सपा नेताओं के अपमान का मुद्दा-रामगोविन्द

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चैधरी ने निजामाबाद विधायक आलमबदी आजमी सहित तमाम सपा नेताओं द्वारा डीएम से मिलने जाते समय कोतवाल द्वारा अपमानित करने पर कहा कि सरकार तानाशाही हो गयी है और सरकार के पूरे तंत्र तानाशाह हो गये हैं। अगर मामले में कार्रवाई नहीं की गयी तो वे इस मामले

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश विधानसभा नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चैधरी ने निजामाबाद विधायक आलमबदी आजमी सहित तमाम सपा नेताओं द्वारा डीएम से मिलने जाते समय कोतवाल द्वारा अपमानित करने पर कहा कि सरकार तानाशाही हो गयी है और सरकार के पूरे तंत्र तानाशाह हो गये हैं। अगर मामले में कार्रवाई नहीं की गयी तो वे इस मामले में विधानसभा में उठायेंगे।


नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चैधरी आज डाक बंगले में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि सरकार लोकतंत्र के चारों स्तंभों को कैद में रखना चाहती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह दिल्ली में रैली कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज किया। अगर आज अंग्रेजी हुकूमत होती तो वह भी सहम जाती। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि किसानों को बदनाम करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा ही कुचक्र रचकर किसान रैली में भगदड़ पैदा किया गया।

आजमगढ़ पहुंचे सपा के वरिष्ठ नेता रामगोविंद चैधरी ने कहा कि पार्टी के विधायकों, पूर्व विधायकों, वरिष्ठ नेताओं के अपमान पर चुप नहीं बैठेगी। उन्होंने प्रशासन से अधिकारियों को दंडित करने की मांग करते हुए कहा कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो वे मामले को आगे ले जाएंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं की दुकानदारों की समस्याओं, मतदाता सूची में त्रुटियों सहित तमाम समस्याओं को लेकर डीएम से मिलने जा रहे सपा प्रतिनिधिमण्डल में बुजुर्ग विधायक आलमबदी आजमी जो स्वास्थ्य कारणों से सीढ़ियां चढ़ने में अक्षम है, उनको लेकर दूसरे सुलभ रास्ते से जा रहे थे कि कोतवाल द्वारा रोक कर उनको अपमानित किया गया। अगर उक्त कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तो वे इस मामले में विधानसभा में उठायेंगे। उन्होंने कहा कि सपा कृषि कानूनों के वापस लेने के लिए किसानों के आन्दोलन में उनके साथ खड़ी है।

Also Read मुग़ल-इ-आज़म जमाने की फटफटिया से फर्राटे भरते जनाब , कौन करेगा इन पर कार्रवाई

इस मौके पर सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक आलमबदी आजमी, पूर्व चंद्रदेव राम यादव करैली, पूर्व बृजलाल सोनकर, विधायक नफीस अहमद, पूर्व विधायक श्याम बहादुर यादव, विधायक संग्राम यादव सहित सपा के तमाम बड़े नेता व कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : शैलेन्द्र शर्मा

Recent News

Follow Us