
अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच रुपईडीहा के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
रुपईडीहा बहराईच:- अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच रुपईडीहा व जागृति महिला शाखा रुपईडीहा के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रुपईडीहा ग्राम सचिवालय में आयोजित किया गया है। जिसमें कस्बे के युवा और युवतियों में रक्तदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है। रक्तदान शिविर में समाचार लिखे जाने तक दर्जनों लोगों
रुपईडीहा बहराईच:- अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच रुपईडीहा व जागृति महिला शाखा रुपईडीहा के संयुक्त तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रुपईडीहा ग्राम सचिवालय में आयोजित किया गया है। जिसमें कस्बे के युवा और युवतियों में रक्तदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है।
रक्तदान शिविर में समाचार लिखे जाने तक दर्जनों लोगों ने रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया था जिसमें मुख्य रूप से गोपाल पंसारी, सुमित तुलसियान ,शिव अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, शमशाद अली, पुनीत अग्रवाल, राम पंसारी, आशीष अग्रवाल, रामचंद्र अग्रवाल ,सलमान, ऋचा अग्रवाल ,विनीता अग्रवाल, आदि सहित दर्जनों रक्त दाताओं ने रक्तदान किया।
मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने बताया कि किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ के मेडिकल ऑफिसर जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम रक्तदान शिविर में आई है जिसमें मुख्य रूप से लैब टेक्नीशियन बृजेश कुमार, ब्लड बैंक टेक्निशियन रितेश कुमार ,लैब अटेंडेंट सत्येंद्र, कुमार ,कृपाशंकर सुरेश कुमार, डीबीटीटी अरुणेंद्र कुमार फारूक, धर्मेंद्र,आए हुए हैं ।
मारवाड़ी युवा मंच रुपईडीहा के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल महामंत्री श्याम पंसारी कोषाध्यक्ष संदीप जगनानी सदस्य पुनीत अग्रवाल संजय मित्तल नरेश बंसल अंकुर कुमार कन्हैया अग्रवाल विकास का जरिया सुमित तुलसियान रितेश अग्रवाल सहित मारवाड़ी युवा मंच की महिला शाखा जागृति महिला शाखा के नाम से जानी जाती है।
ब्लड डोनेशन में रक्तदान संयोजिका अमिता अग्रवाल कोषाध्यक्ष गरिमा मित्तल मंत्री विनीता अग्रवाल रिचा बंसल श्वेता अग्रवाल प्रीति बंसल ने रक्तदान शिविर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है रक्तदान शिविर में हिस्सा लेने वाले रक्त दाताओं को फलों के जूस इत्यादि पिलाया गया।
वही रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र भी दिया जा रहा है मारवाड़ी युवा मंच के कन्हैया अग्रवाल ने बताया कि रक्तदान महादान होता है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विजय कुमार मित्तल रतन अग्रवाल दिनेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रईस