
बंदरों के आतंक से लोग परेशान
रूपईडीहा बहराइच :- कस्बा में इन दिनों बंदरों का आतंक हर कस्बा वासी के लिए एक दहशत बना हुआ है। चाहे सरकारी कार्यालय का अधिकारी व कर्मचारी हो या फिर आम कस्बा वासी सभी को बंदरो ने बेचैन करने में कोई कसर नही छोड़ी। आलम यह है कि इन खूंखार बंदरो के आतंक से महिलाएं
रूपईडीहा बहराइच :- कस्बा में इन दिनों बंदरों का आतंक हर कस्बा वासी के लिए एक दहशत बना हुआ है। चाहे सरकारी कार्यालय का अधिकारी व कर्मचारी हो या फिर आम कस्बा वासी सभी को बंदरो ने बेचैन करने में कोई कसर नही छोड़ी। आलम यह है कि इन खूंखार बंदरो के आतंक से महिलाएं व बच्चे हर समय घर में भी भय के साये में रहने को विवश है।
बंदर इतने खूंखार है कि वह महिला व बच्चों को अकेला देखकर समूह का समूह उन पर टूट पड़ते है। कस्बे के मनीराम शर्मा,धर्मेंद्र कौशल,अनुज,अमित मेराज आदि लोगो ने बताया कि बंदरों ने इन दिनों पूरे कस्बा के लोगो के नाक में दम करके रखा हुआ है। दो दिन पहले मुस्लिम बाग की की रहने वाली शर्मावती वर्मा को बंदरों ने हमला कर घायल कर दिया उन्हे शीएचशी चर्दा मे भर्ती करवाया गया।
यह बंदर इतने खूंखार है कि तीन-तीन, चार-चार लोगों का भी डटकर मुकाबला करते है। डडों से भी यह बंदर नही डरते। इन खूंखार बंदरों ने महिलाओं व बच्चों के दिलों में इतना भय पैदा कर दिया है कि महिलाएं व बच्चे अपने घरों से बाहर नहीं निकल पाते है, और छत पर चढ़ना तो महिला व बच्चो के लिए आफत से कम नही है।
लोगो का कहना है कि अगर घर में कोई महिला अकेली हो तो यह खूंखार बंदर उस पर हमला कर देते है। इन लोगों ने प्रशासन से माग की है कि इन खूंखार बंदरों को पकड़कर भय से छुटकारा दिलाया जाए।
रिपोर्ट रईस