
जागरूकता वाहन को सदर विधायक ने दिखाई हरी झण्डी
बहराइच :- यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता लाकर सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रचार वाहन को रवाना किया। इस मौके पर विधायक जायसवाल ने कहा कि हम सभी एक जागरूक नागरिक की
बहराइच :- यातायात नियमों के प्रति जन जागरूकता लाकर सड़क दुघर्टनाओं में कमी लाये जाने के उद्देश्य से 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सदर विधायक अनुपमा जायसवाल ने हरी झंडी दिखाकर सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रचार वाहन को रवाना किया।
इस मौके पर विधायक जायसवाल ने कहा कि हम सभी एक जागरूक नागरिक की जिम्मेदारी निभाते हुए यातायात नियमों का स्वयं पालन करें और दूसरों को भी यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस कप्तान डा0 विपिन कुमार मिश्र, एआरटीओ प्रर्वतन अशोक कुमार, एआरटीओ प्रशासन वीरेंद्र सिंह, डीडीओ राजेश कुमार मिश्र, ईओ नगरपालिका पवन कुमार व अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट रईस