
व्यापारियों ने नवनिर्मित सीसी रोड के किनारे अपने स्वयं के खर्च से कराया इंटरलॉकिंग
रूपईडीहा बहराइच :- भारत नेपाल सीमावर्ती कस्बा रुपईडीहा के व्यापारियों ने नवनिर्मित सीसी रोड के किनारे बने उबड़ खाबड़ खड़ंजा को हटाकर अपने स्वयं खर्च से इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट का प्रयोग कर कस्बा की सुंदरता को चार चांद लगा दिया है बताते चलें कि पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए गए सीसी रोड के बगल में ढाई फुट
रूपईडीहा बहराइच :- भारत नेपाल सीमावर्ती कस्बा रुपईडीहा के व्यापारियों ने नवनिर्मित सीसी रोड के किनारे बने उबड़ खाबड़ खड़ंजा को हटाकर अपने स्वयं खर्च से इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट का प्रयोग कर कस्बा की सुंदरता को चार चांद लगा दिया है बताते चलें कि पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाए गए सीसी रोड के बगल में ढाई फुट खंडजा का निर्माण तो कराया गया ।
लेकिन उबड़ खाबर होने के कारण व्यापारियों ने ₹20 प्रति इंटरलॉकिंग ईट की कीमत से लगवा दिया। प्रतिदिन अपने स्वयं की व्यवस्था से सफाई कराना आदि व्यापारियों ने करके कस्बा को स्वच्छ बनाने का कार्य किया है लेकिन प्रशासन की लापरवाही के कारण सड़क के दोनों पटरियों पर अतिक्रमण होने के कारण उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के बसों को आने जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
क्योंकि सड़क के बीचो बीच में अधिकांश संख्या में व्यवस्थित रूप से ठेलों का संचालन होने से व्यापारियों की इस प्रयास को नुकसान पहुंचा रहे हैं धीरे-धीरे बाजार अब नेपाली ग्राहकों के आने के कारण गुलजार होने लगा है यहां रिक्शा तांगा वालों के अवैध जवर्जस्ती असूली के कारण नेपाली नागरिक परेशान हो रहे हैं ।
गौरतलब है कि नेशनल हाईवे 927 को जोड़ने वाला सीसी मार्ग के बनने के बाद अब बरसात के दिनों में अब ग्राहकों और व्यापारियों एवं रुपईडीहा के नागरिकों को कीचड़ का सामना नहीं करना पड़ेगापड़ेगा l
रिपोर्ट रईस