रात्रि के समय घर में घुसकर चोरी करते हुए चोर को ग्रामीणों ने धर दबोचा

रात्रि के समय घर में घुसकर चोरी करते हुए चोर को ग्रामीणों ने धर दबोचा

रूपईडीहा बहराइच :- रुपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरलीधर दंदौली में मंगलवार को समय करीब 12:30 बजे रात्रि में संतोष कुमार पुत्र रामराज निवासी मुरलीधर दंदौली थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच के द्वारा मायाराम पुत्र जिमीदार निवासी मुरलीधर दंदौली थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच के घर में घुसकर एक अदद मोबाइल फोन चोरी कर भागते समय आहट पाकर

रूपईडीहा बहराइच :- रुपईडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरलीधर दंदौली में मंगलवार को समय करीब 12:30 बजे रात्रि में संतोष कुमार पुत्र रामराज निवासी मुरलीधर दंदौली थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच के द्वारा मायाराम पुत्र जिमीदार निवासी मुरलीधर दंदौली थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच के घर में घुसकर एक अदद मोबाइल फोन चोरी कर भागते समय आहट पाकर मायाराम उपरोक्त द्वारा शोर करने पर उनके लड़के राहुल कुमार व गांव के पड़ोसी सरोज कुमार, प्रदीप कुमार, व राम सुधारे द्वारा मौके पर दौड़ाकर घेर कर पकड़ लिया गया।

जिसको थाना हाजा पर लाकर एक तहरीर दाखिल किया गया । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय सदर बहराइच रवाना किया गया।


रिपोर्ट रईस

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

Recent News

Follow Us