लापरवाही पर कार्यवाई: मंडल के सभी 24 एडीओ का वेतन रुका

लापरवाही पर कार्यवाई: मंडल के सभी 24 एडीओ का वेतन रुका

बांदा । उप निदेशक पंचायत ने लापरवाही पर सख्त कदम उठाये हैं। कार्यों में लापरवाही पर नाराज उप निदेशक पंचायत ने चित्रकूटधाम मंडल के सभी 24 एडीओ पंचायत के जनवरी माह के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। चित्रकूटधाम मंडल के उपनिदेशकपंचायत दिनेश सिंह ने 16 जनवरी को

बांदा । उप निदेशक पंचायत ने लापरवाही पर सख्त कदम उठाये हैं। कार्यों में लापरवाही पर नाराज उप निदेशक पंचायत ने चित्रकूटधाम मंडल के सभी 24 एडीओ पंचायत के जनवरी माह के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

चित्रकूटधाम मंडल के उपनिदेशकपंचायत दिनेश सिंह ने 16 जनवरी को मंडल के सभी सहायक विकास अधिकारी पंचा यत को डीपीआरओ के माध्यम से पत्र भेजकर निर्देश दिए थे कि पांच-पांच राजस्व गांवों में सफाई व्यवस्था, पंचा यत भवन, उसके शौचालय गांव की गलियों व सार्वजनिक स्थानों सहित सामुदायिक शौचालयों का निरीक्षण कर इसकी रिपोर्ट 18 जनवरी की शाम तक अवश्य लेकिन किसी एडीओ पंचायत ने निर्धारित समय में निरीक्षण संबंधी रिपोर्ट नहीं भेजी है।

ALSO READ : वर्षों से जमे कर्मचारियों का हो रहा शोषण , आधे वेतन में ले रही है काम

Also Read संगम नगरी में विश्वस्तरीय नेत्र जांच उपलब्ध कराने के लिए खुला ASG EYE HOSPITAL

इस लापरवाही पर मंडल के सभी 24 एडीओ पंचा यत का जनवरी माह के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। साथ ही पूर्व में दिए गए कई निर्देशों का अनुपालन न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।

Recent News

Follow Us